बामनवास (सवाई माधोपुर). बामनवास थाना क्षेत्र के भांवरा गांव में शनिवार को चलती बाइक पर विद्युत पोल गिरने से एक युवक की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि पोल एक दिन पहले ही लगाया गया था. घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीण शव के साथ मुख्य सड़क पर बैठ गए. उन्होंने शव उठाने से इनकार कर दिया. ग्रामीणों ने विद्युत विभाग पर लापरवाही और सहायक अभियंता शैलेश पर हठधर्मिता का आरोप लगाया है.
मुआवजा और सरकारी नौकरी की मांग : प्रदर्शनकारियों ने पीड़ित परिवार को 50 लाख का मुआवजा देने और आश्रित को सरकारी नौकरी दिए जाने की मांग की है. प्रदर्शनकारियों ने बताया कि मृतक रिवाली वाली निवासी 30 वर्षीय शंकर पुत्र गोवर्धन गुर्जर के तीन बच्चे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते शंकर की मौत हुई है. ऐसे में पीड़ित परिवार को मुआवजा और सरकारी नौकरी दिया जाना चाहिए.
पढ़ें. धौलपुर में हाईटेंशन तार टूटकर गिरा, धू-धूकर जली बस
सहायक अभियंता को कारण बताओ नोटिस जारी : स्थानीय प्रशासनिक टीम ने जनप्रतिनिधि और ग्रामीणों से समझाइश की, लेकिन ग्रामीण मांगे पूरी नहीं होने तक प्रदर्शन जारी रखने की बात पर अड़े रहे. विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता नवीन भंडारी ने मामले में संज्ञान लेते हुए सहायक अभियंता शैलेश को कारण बताओ नोटिस जारी किया है.
पुलिस प्रशासन भी मौजूद : मामला बढ़ता देख एसडीएम बाबूलाल, डिप्टी तेज पाठक, तहसीलदार बृजेश मीना, बामनवास एसएचओ मनीष शर्मा भी मौके पर पहुंचे. मामले की जानकारी मिलने पर बामनवास प्रधान शशि कला मीणा, भाजपा नेता केदार लाल मीणा और किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री रामावतार मीणा भी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए.