सवाई माधोपुर. जिले की उपखंड क्षेत्र बामनवास के सिरसाली गांव में एक महिला खुले बोरवेल में गिर गई. महिला के बोरवेल में गिरने की सूचना के साथ ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई और प्रशासन को सूचना दी गई. सूचना के साथ ही पुलिस एवं प्रशासनिक अमला मौके पर पहुंचा और महिला को बचाने के लिए राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया.
जानकारी के अनुसार सिरसाली निवासी शांति देवी अपने पोते के साथ खेतों की निराई के लिए अपने खेत पर जा रही थी, तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और वह नजदीक के खुले बोरवेल में गिर गई. महिला शांति देवी का पोता कुछ समझ पाता इससे पहले ही महिला बोरवेल में गहराई में चली गई. बच्चे के चिल्लाने की आवाज के साथ ही आसपास के खेतों में काम कर रहे लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे. मगर तब तक महिला बोरवेल की गहराई में समा चुकी थी. महिला के बोरवेल में गिरने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों ग्रामीणों की भीड़ लग गई.
घटना की सूचना के साथ ही बामनवास पुलिस एवं प्रशासन मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. जानकारी के अनुसार महिला बोरवेल में किस अवस्था में है और कितनी गहराई में फंसी हुई है. इस बारे में अभी कुछ नहीं कहा जा सकता. मगर महिला को बचाने के लिए प्रशासन द्वारा लगातार खुदाई कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है ताकि महिला को सुरक्षित निकाला जा सके.