सवाई माधोपुर. जिले के उपखंड क्षेत्र बामनवास के सिरसाली गांव में खुले बोरवेल में गिरी महिला शांति देवी आखिरकार जिंदगी की जंग हार गई. तकरीबन 6 घंटे से अधिक देर तक चले रेस्क्यू ऑपरेशन के बाद महिला के शव को बोरवेल से निकाला गया. शव को गंगापुर सिटी अस्पताल ले जाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द किया गया.
पढ़ें- सीकर के नीमकाथाना में धंसा रेलवे ट्रैक, कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द
जानकारी के अनुसार सिरसाली निवासी शांति देवी अपने पोते के साथ निराई के लिए अपने खेतों पर जा रही थी. तभी उसका अचानक पैर फिसल गया और वह नजदीक के खुले बोरवेल में गिर गई. महिला शांति देवी का पोता कुछ समझ पाता इससे पहले ही महिला बोरवेल में समा गई. महिला के बोरवेल में गिरने की खबर इलाके में आग की तरह फैल गई और देखते ही देखते मौके पर सैकड़ों लोगों की भीड़ लग गई.
घटना की सूचना के साथ ही बामनवास पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. महिला को सुरक्षित निकालने के लिए ऑपरेशन के तहत जेसीबी मशीनों से खुदाई की गई और करीब 45 फीट खुदाई करने के बाद महिला का हाथ नजर आया तो रेस्क्यू टीम को एक उम्मीद बंधी. करीब 50 फीट खुदाई की गई तब जाकर महिला को निकाला गया मगर तब तक महिला अपनी जिंदगी की जंग हार चुकी थी. उसकी मौत हो चुकी थी.
पढ़ें- तालाब : ईटीवी भारत की मुहिम से जुड़े सैकड़ों लोग, मांडण में जोहड़ की खुदाई के साथ किया पौधारोपण
टीम द्वारा महिला के शव को बाहर निकाला गया और एंबुलेंस से गंगापुर सिटी अस्पताल ले जाया गया. जहां पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों के सुपुर्द किया गया. प्रशासन एवं आमजन की लापरवाही के चलते खुले बोरवेल ने एक बार फिर एक जिंदगी छीन ली.