सवाईमाधोपुर. रवांजना डूंगर थाना क्षेत्र के एक गांव के खेत में रविवार को एक महिला का संदिग्धावस्था में अर्धनग्न शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक सुनील कुमार विश्नोई, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुरेन्द्र कुमार दानोदिया, रवांजना डूंगर थानाधिकारी कुसुमलता मय पुलिस जाप्ते के मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली. पुलिस ने महिला के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया है.
सरसों के खेत में पड़ा था महिला का शव: जानकारी के अनुसार मृतका की शादी पहले पास के एक गांव में हुई थी. वहां से ससूराल पक्ष के छोड़े जाने के बाद फिर से शादी की गई. वहां से भी उसे छोड़ दिया गया. इसके बाद से ही मृतका अपने पीहर पक्ष के पास रह रही थी. महिला शनिवार शाम को रात्रि जागरण में जाने का कहकर घर से निकली थी. रविवार प्रात: महिला का शव गांव से लगभग एक किलोमीटर दूर खेत में संदिग्धावस्था में अर्धनग्न अवस्था में पड़ा हुआ मिला.
यह भी पढ़ें- अलवर के भिवाड़ी में पहाड़ी पर मिला महिला का शव, चेहरा जलने के कारण नहीं हो सकी शिनाख्त
महिला के शव के पास मिले शराब के पव्वे: खेतों में सरसों फसल में महिला का संदिग्ध अर्धनग्न अवस्था में शव पड़ा होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया. पुलिस को महिला के शव के पास शराब के पव्वे भी पड़े मिले हैं. साक्ष्य जुटाए जाने के बाद चारपाई की सहायता से खेत में पड़े शव को उठाकर सड़क तक लाया गया. ग्रामीणों और परिजनों ने महिला के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या किए जाने की आशंका जताई है. पुलिस हत्या के विभिन्न पहलुओं से जोड़कर मामले की जांच कर रही है.
यह भी पढ़ें- डूंगरपुर: पेड़ से फंदे पर लटका मिला महिला का शव, पीहर पक्ष ने किया हंगामा
पांच पुलिस टीमों का किया गठन: मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने पांच पुलिस टीमों का गठन किया है. पुलिस हत्या सहित विभिन्न पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है. पुलिस अधिकारियों ने जल्द ही मामले का खुलासा किए जाने का आश्वासन दिया है. जांच के लिए पांच पुलिस टीमों का गठन किया गया है.