सवाई माधोपुर. जिले में रविवार रात से लगातार बरसात का दौर जारी है. तेज बारिश के कारण जिले में कई जगहों पर नदी-नाले उफान पर हैं. नालों में खतरनाक बहाव के बावजूद लोग लापरवाही करने से बाज नहीं आ रहे हैं.
लापरवाही का ऐसा ही नजारा शेरपुर-खिलचीपुर के पास देखने को मिला. जहां 2 लोग सड़क पार करने के दौरान नाले में बह गए. गनीमत रही कि कुछ लोगों ने दोनों को बचा लिया. जिससे उनकी जान बच गई.
मानसून के सक्रिय होने से सवाई माधोपुर में लगातार बारिश हो रही है. जिससे सभी रोड, कॉलिनियां, नदी-नाले उफान पर हैं. ऐसे में प्रशासन लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील कर रहा है. बावजूद इसके लोग मानने को तैयार नहीं हैं. जहां जिले के शेरपुर खिलचीपुर स्थित नाला इन दिनों तेज गति से बह रहा है. वहां जाना या फिर वहां से रास्ता पार करना खतरे से खाली नहीं है.
पढ़ें- सीजन की पहली भारी बारिश : अलवर में 20 घंटे बरसे बादल, गांवों में बाढ़ जैसे हालात, घरों मे घुसा पानी
बावजूद इसके सोमवार को लापरवाही या फिर यूं कहें कि बिना जान की परवाह किए दो लोग सड़क पार करने पर उतारू हो गए, लेकिन पानी के बहाव के आगे उनकी एक नहीं चली और सैकड़ों लोगों की आंखों के सामने देखते ही देखते दोनों पानी में बह गए. पानी के तेज बहाव के चलते किसी की भी हिम्मत उन्हें बचाने की नहीं हुई, लेकिन गनीमत रही कि पानी के बहाव के साथ कुछ आगे जाकर पानी कम हुआ, जिसके बाद लोगों ने दोनों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया.
बता दें कि सवाई माधोपुर में शुरू हुई बारिश से पूरा शहर तरबतर हो गया है. गली मोहल्लों में हर तरफ पानी ही पानी है. वहीं शहर के बीचोंबीच बहने वाला लटिया नाला उफान पर है. जिसकी वजह से शहर में हालात बिगड़ने की स्थिति पैदा होने लगी है. जिला मुख्यालय पर कई कॉलोनियां जलमग्न हो गईं. पुराने शहर में मुख्य बाजार में घुटनों से ऊपर पानी बह रहा है. बजरिया में कलेक्ट्रेट में भी करीब 2 फिट पानी है. वहीं रणथंभौर अभ्यारण से होकर गुजरने वाले टोंक चिरगांव नेशनल हाइवे 552 रणथंभौर के नालों में उफान आने के चलते बाधित हो गया है. हाइवे पर कुशालीदर्रा के नजदीक 4 से 5 फिट पानी बह रहा है. जिसकी वजह से यातायात बाधित हो गया है. वहीं लटिया नाला अपने पूरे वेग से बह रहा है.