सवाई माधोपुर. रणथंभौर रोड स्थित रामसिंहपुरा क्षेत्रीय प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय में शनिवार को विकसित भारत संकल्प यात्रा का जिला स्तरीय शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से किया. कार्यकर्म में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से लाभार्थियों से संवाद किया. वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने भी विकसित भारत संकल्प यात्रा को लेकर अपना उद्बोधन दिया.
भारतीय जनता पार्टी के मीडिया प्रभारी सुरेंद्र शर्मा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की मोदी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी प्रत्येक पंचायत और नगरीय क्षेत्र की अंतिम छोर में बैठे हुए व्यक्ति के पास पहुंचे. इसके लिए आज भारत सरकार ने राजस्थान में विकसित भारत संकल्प यात्रा का शुभारंभ राजीव गांधी प्राकृतिक विज्ञान संग्रहालय से शुरू की. कार्यकम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर जितेंद्र सिंह नरूका, SDM अनिल चौधरी, ASP हिमांशु शर्मा सहित भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष सुशील दीक्षित सहित सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता उपस्थित रहे.
शर्मा ने बताया कि संकल्प यात्रा के शुभारंभ कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष सुशील दीक्षित ने विकसित भारत संकल्प यात्रा रथ का शुभारंभ किया. वर्चुअल माध्यम से हरी झंडी दिखाकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आगाज किया. उससे पहले राजस्थान सरकार के मुख्यमंंत्री भजनलाल शर्मा ने भी वर्चुअल माध्यम से प्रदेशवासियों को मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में संबोधित किया. जिसके बाद सवाई माधोपुर जिले के विकसित भारत संकल्प यात्रा के रथ को खंडार विधायक जितेन्द्र गोठवाल ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया.