ETV Bharat / state

Good News from Ranthambore: बाघिन टी-99 ऐश्वर्या दे सकती है खुशखबरी, वन विभाग ने बढ़ाई मॉनिटरिंग - Good News from Ranthambore

रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ बाघिन टी-99 ऐश्वर्या और बाघ टी-108 जय को मेटिंग करते देखा गया है. ऐसे में वन विभाग ने दोनों की मॉनिटरिंग बढ़ा दी है.

Mating of tigers in Ranthambore
बाघिन टी-99 ऐश्वर्या दे सकती है खुशखबरी, वन विभाग ने बढ़ाई मॉनिटरिंग
author img

By

Published : Feb 27, 2023, 11:13 PM IST

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ जय और बाघिन ऐश्वर्या को पर्यटकों ने जोन नंबर 10 में साथ घूमते हुए देखा. इस दृश्य का पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

वन्यजीव प्रेमियों ने सोमवार शाम को बताया कि रणथंभौर में सुख और दुख की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कभी बाघ और शावकों की मौत की खबर, तो कभी रणथंभौर में नए मेहमानों के किलकारी गूंजने की खबर सामने आती रहती हैं. ऐसा ही वाकिया सोमवार को रणथंभौर में सामने आया है. माना जा रहा है कि रणथंभौर में जल्द ही किलकारी गूंजने की आसार हैं.

पढ़ें: Ranthambore Tiger Reserve: रणथम्भौर की 'नूर' ने तो सबको चौंका दिया! जानते हैं कैसे?

दरअसल रणथंभौर के जोन नंबर 10 में बाघिन टी-99 ऐश्वर्या और बाघ टी-108 जय साथ दिखे. दोनों को इस तरह साथ देख वन विभाग द्वारा टीम गठित कर बाघ बाघिन जोड़े की मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसे में वन्यजीवों को रणथंभौर से खुशखबरी के मिलने के आसार लग रहे हैं. वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि मेंटिंग के दौरान बाघ और बाघिन कि शूटिंग करना पर्यटकों को कभी भारी न पड़ जाए. क्योंकि जब दोनों के बीच मेंटिंग हो रही हो और पर्यटक उनको डिस्टर्ब करें, तो बाघ-बाघिन का जोड़े के हमला करने का खतरा बन जाता है.

पढ़ें: Sariska Safari: सैर पर निकले बाघ बाघिन! एसटी21 और एसटी9 के दीदार से टूरिस्ट निहाल

सूत्रों के अनुसार बाघिन ऐश्वर्या लगभग ढाई साल पहले तीन शावकों को रणथंभौर नेशनल पार्क में जन्म दे चुकी है. वहीं अब दोबारा बाघिन टी 99 ऐश्वर्या के गर्भवती होने की संभावना बताई जा रही है. वन विभाग के द्वारा बाघ जय और बाघिन ऐश्वर्या की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. साउथ मूवी स्टार अल्लू अर्जुन ने भी बाघ जय और बाघिन ऐश्वर्या को मेटिंग करते हुए देखा था.

सवाईमाधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ जय और बाघिन ऐश्वर्या को पर्यटकों ने जोन नंबर 10 में साथ घूमते हुए देखा. इस दृश्य का पर्यटकों ने जमकर लुफ्त उठाया और इस नजारे को अपने कैमरे में कैद कर लिया.

वन्यजीव प्रेमियों ने सोमवार शाम को बताया कि रणथंभौर में सुख और दुख की खबरें लगातार सामने आ रही हैं. कभी बाघ और शावकों की मौत की खबर, तो कभी रणथंभौर में नए मेहमानों के किलकारी गूंजने की खबर सामने आती रहती हैं. ऐसा ही वाकिया सोमवार को रणथंभौर में सामने आया है. माना जा रहा है कि रणथंभौर में जल्द ही किलकारी गूंजने की आसार हैं.

पढ़ें: Ranthambore Tiger Reserve: रणथम्भौर की 'नूर' ने तो सबको चौंका दिया! जानते हैं कैसे?

दरअसल रणथंभौर के जोन नंबर 10 में बाघिन टी-99 ऐश्वर्या और बाघ टी-108 जय साथ दिखे. दोनों को इस तरह साथ देख वन विभाग द्वारा टीम गठित कर बाघ बाघिन जोड़े की मॉनिटरिंग की जा रही है. ऐसे में वन्यजीवों को रणथंभौर से खुशखबरी के मिलने के आसार लग रहे हैं. वन्यजीव प्रेमियों ने बताया कि मेंटिंग के दौरान बाघ और बाघिन कि शूटिंग करना पर्यटकों को कभी भारी न पड़ जाए. क्योंकि जब दोनों के बीच मेंटिंग हो रही हो और पर्यटक उनको डिस्टर्ब करें, तो बाघ-बाघिन का जोड़े के हमला करने का खतरा बन जाता है.

पढ़ें: Sariska Safari: सैर पर निकले बाघ बाघिन! एसटी21 और एसटी9 के दीदार से टूरिस्ट निहाल

सूत्रों के अनुसार बाघिन ऐश्वर्या लगभग ढाई साल पहले तीन शावकों को रणथंभौर नेशनल पार्क में जन्म दे चुकी है. वहीं अब दोबारा बाघिन टी 99 ऐश्वर्या के गर्भवती होने की संभावना बताई जा रही है. वन विभाग के द्वारा बाघ जय और बाघिन ऐश्वर्या की लगातार मॉनिटरिंग की जा रही है. साउथ मूवी स्टार अल्लू अर्जुन ने भी बाघ जय और बाघिन ऐश्वर्या को मेटिंग करते हुए देखा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.