सवाई माधोपुर. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन संख्या दो के गांधरा इलाके की बाघिन के शावक का चार-पांच दिन पुराना शव मिला है. ये शव रणथंभौर में बाघिन T-60 के शावक की मौत हो गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शावक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद उसका दाह संस्कार कर दिया गया.
रणथंभौर में बाघिन T-60 के शावक की मौत हो गई. रणथंभौर नेशनल पार्क के जोन संख्या दो के गांधरा इलाके कि बाघिन के शावक का चार-पांच दिन पुराना शव मिला है. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे वन अधिकारियों ने शावक के शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम करवाया. इसके बाद उसका दाह संस्कार कर दिया.
यह भी पढ़ें. डूंगरपुर: मोबाइल चार्ज करते समय दौड़ा करंट, चपेट में आने से युवक की मौत
जानकारी के अनुसार बाघिन का यह तीसरे प्रसव से शावक था. मृत शावक के शरीर पर टेरिटोरियल फाइटिंग के कैनाइन के निशान हैं. मौके पर मुख्य वन जीव प्रतिपालक मोहनलाल मीना जयपुर, टीसी वर्मा मुख्य वन संरक्षक रणथंभौर टाइगर रिजर्व, सुधीर चौधरी पुलिस अधीक्षक उपस्थित रहे.