सवाई माधोपुर. रणथंभौर में पार्क भ्रमण पर जा रहे पर्यटकों की सांसे उस वक्त थम गई जब एक बाघ अचानक से जम्प मारते हुए पर्यटकों से भरी जिप्सी के बेहद नजदीक एक दीवार पर चढ़ गया. अचानक से बाघ को अपने सामने पाकर एक बारगी तो पर्यटकों की सांसें थम सी गई.
बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह बाघ का यह वीडियो दो दिन पुराना है. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व कुछ पर्यटक जिप्सी पार्क भ्रमण के लिए पर्यटकों को लेकर गणेश मार्ग से जोगी महल की तरफ जा रही थी. उसी दौरान जिप्सी में सवार पर्यटकों को जोगी महल से पूर्व गणेश मार्ग पर एक बाघ की झलक दिखाई दी.
पढ़ेंः जयपुर: 2 थानों के बीच 9 महीनों तक उलझा रहा मामला, अब कब होगी जांच और मिलेगा न्याय
बाघ को देखने के लिए जिप्सी चालक ने जिप्सी को गणेश मार्ग पर दीवार के पास खड़ा कर दिया और बाघ को देखने के लिए पर्यटकों और जिप्सी चालक ने इधर उधर नजरें दौड़ाई. उसी दौरान एक बाघ दीवार पर अचानक से जम्प मारकर चढ़ गया. बाघ को बेहद नजदीक यू अचानक देखकर एक बारगी तो पर्यटकों की सांसें थम गई थी, लेकिन कुछ ही देर में बाघ वापस जंगल की और लौट गया. तब जाकर पर्यटकों की जान में जान आई.