ETV Bharat / state

सवाई माधोपुरः रणथंभौर में पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ, कुछ पल के लिए थमीं सांसें - पर्यटकों की जिप्सी के पास बाघ

सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर में पार्क घूमने गए पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक एक बाघ जंप मारता हुआ दीवार पर चढ़ गया. यह देख पर्यटकों की सांसें थम गई. लेकिन कुछ ही देर में बाघ वापस जंगल की और लौट गया. तब जाकर पर्यटकों की जान में जान आई.

पर्यटकों की जिप्सी के पास बाघ, Tiger near the Gypsy of tourists
पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ
author img

By

Published : Jan 21, 2021, 5:11 PM IST

Updated : Jan 21, 2021, 6:35 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर में पार्क भ्रमण पर जा रहे पर्यटकों की सांसे उस वक्त थम गई जब एक बाघ अचानक से जम्प मारते हुए पर्यटकों से भरी जिप्सी के बेहद नजदीक एक दीवार पर चढ़ गया. अचानक से बाघ को अपने सामने पाकर एक बारगी तो पर्यटकों की सांसें थम सी गई.

पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ

बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह बाघ का यह वीडियो दो दिन पुराना है. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व कुछ पर्यटक जिप्सी पार्क भ्रमण के लिए पर्यटकों को लेकर गणेश मार्ग से जोगी महल की तरफ जा रही थी. उसी दौरान जिप्सी में सवार पर्यटकों को जोगी महल से पूर्व गणेश मार्ग पर एक बाघ की झलक दिखाई दी.

पढ़ेंः जयपुर: 2 थानों के बीच 9 महीनों तक उलझा रहा मामला, अब कब होगी जांच और मिलेगा न्याय

बाघ को देखने के लिए जिप्सी चालक ने जिप्सी को गणेश मार्ग पर दीवार के पास खड़ा कर दिया और बाघ को देखने के लिए पर्यटकों और जिप्सी चालक ने इधर उधर नजरें दौड़ाई. उसी दौरान एक बाघ दीवार पर अचानक से जम्प मारकर चढ़ गया. बाघ को बेहद नजदीक यू अचानक देखकर एक बारगी तो पर्यटकों की सांसें थम गई थी, लेकिन कुछ ही देर में बाघ वापस जंगल की और लौट गया. तब जाकर पर्यटकों की जान में जान आई.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर में पार्क भ्रमण पर जा रहे पर्यटकों की सांसे उस वक्त थम गई जब एक बाघ अचानक से जम्प मारते हुए पर्यटकों से भरी जिप्सी के बेहद नजदीक एक दीवार पर चढ़ गया. अचानक से बाघ को अपने सामने पाकर एक बारगी तो पर्यटकों की सांसें थम सी गई.

पर्यटकों की जिप्सी के बेहद नजदीक आया बाघ

बाघ का यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. जानकारी के अनुसार यह बाघ का यह वीडियो दो दिन पुराना है. बताया जा रहा है कि दो दिन पूर्व कुछ पर्यटक जिप्सी पार्क भ्रमण के लिए पर्यटकों को लेकर गणेश मार्ग से जोगी महल की तरफ जा रही थी. उसी दौरान जिप्सी में सवार पर्यटकों को जोगी महल से पूर्व गणेश मार्ग पर एक बाघ की झलक दिखाई दी.

पढ़ेंः जयपुर: 2 थानों के बीच 9 महीनों तक उलझा रहा मामला, अब कब होगी जांच और मिलेगा न्याय

बाघ को देखने के लिए जिप्सी चालक ने जिप्सी को गणेश मार्ग पर दीवार के पास खड़ा कर दिया और बाघ को देखने के लिए पर्यटकों और जिप्सी चालक ने इधर उधर नजरें दौड़ाई. उसी दौरान एक बाघ दीवार पर अचानक से जम्प मारकर चढ़ गया. बाघ को बेहद नजदीक यू अचानक देखकर एक बारगी तो पर्यटकों की सांसें थम गई थी, लेकिन कुछ ही देर में बाघ वापस जंगल की और लौट गया. तब जाकर पर्यटकों की जान में जान आई.

Last Updated : Jan 21, 2021, 6:35 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.