सवाई माधोपुर. राजस्थान के सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क की खंडार रेंज के बालेर इलाके में नेशनल पार्क की सीमा से सटे कानेटी गांव के नजदीक गुरुवार को एक टाइगर ने हमला कर एक युवक को मौत के घाट उतार दिया.
बताया जा रहा है कि कानेटी गांव के पास चरवाहा पप्पू लाल गुर्जर बकरियां चरा रहा था. तभी झाड़ियों की ओट में छिपे टाइगर ने पप्पू लाल गुर्जर पर हमला कर दिया और देखते ही देखते उसे मौत के घाट उतार दिया. आस-पास काम कर रहे ग्रामीणों ने हल्ला कर टाइगर को मौके से भगाया. घटना से समूचे इलाके में न सिर्फ अफरा-तफरी फैल गई, बल्कि ग्रामीण इस घटना से बुरी तरह दहशत में आ गए हैं.
हालांकि इस टाइगर की ओर से किए गए हमले को लेकर अभी तक ये जानकारी नहीं मिल पाई की युवक पर किस टाइगर ने हमला किया है. घटना की सूचना मिलने के बाद वन विभाग के आला अधिकारी और कर्मचारी मृतक के गांव पहुंचे. जहां पर उन्हें ग्रामीणों के विरोध का भी सामना करना पड़ा. घटना से ना सिर्फ परिजनों बल्कि ग्रामीणों में भी कोहराम मचा हुआ है.
बताया जा रहा है कि मृतक के परिवार की आर्थिक स्थिति भी ठीक नहीं है. जिसके चलते मृतक बकरियां चराने और पशुपालन का कार्य करता था. जिससे उसके परिवार का गुजर-बसर होता था. मृतक के शव को लेकर ग्रामीण गांव में पहुंचे. जहां पर आस-पास के ग्रामीण भी घटना की सूचना पाकर गांव पहुंच गए. मामले में बहरावंड़ा कला थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची है.
पढ़ें- जयपुरः बेटे की जीत के लिए मांगी मन्नत पूरी करने जा रहा था बुजुर्ग, रास्ते में हुई मौत
बता दें कि ग्रामीणों की ओर से युवक के शव को खंडार स्थित अस्पताल लाया गया. जहां पर मेडिकल बोर्ड की मौजूदगी में मृतक के शव का पोस्टमार्टम किया गया. मृतक के गले पर टाइगर के हमले के गहरे घाव नजर आ रहे हैं. वन विभाग के अधिकारी टाइगर टी 72 के युवा शावक की ओरसे हमला किए जाने का अंदेशा जता रहे हैं. वन विभाग की टीम टाइगर की ट्रैकिंग में जुट गई है.
बताया जा रहा है कि इसी टाइगर की ओर से टाइगर की ट्रेकिंग करने वाले वॉलिंटियर पर भी हमला करने का प्रयास किया गया था, लेकिन वह हमले में बाल-बाल बच गया था. घटना की सूचना मिलने के बाद खंडार विधायक अशोक बैरवा भी अस्पताल पहुंचे. जहां पर उन्होंने परिजनों को ढांढस बंधाया और वन विभाग के अधिकारियों से प्रत्येक परिवार को मुआवजा दिए जाने की बात कही.