ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: बालगृह में रह रहे एक 16 साल के किशोर ने की खुदकुशी - किशोर

सवाई माधोपुर के एक बालगृह में रह रहे एक 16 साल के किशोर ने गुरुवार देर रात खुदकुशी कर ली. फिलहाल खुदखुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

सवाई माधोपुर: बालगृह में रह रहे एक 16 साल के किशोर ने की खुदकुशी
author img

By

Published : Jul 6, 2019, 1:07 AM IST

Updated : Jul 8, 2019, 2:06 PM IST

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के आलनपुर में त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में रह रहे एक 16 साल के किशोर ने गुरुवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बताया जा रहा है कि उपेक्षित किशोर सचिन उर्फ नीरज एक साल पहले रेलवे स्टेशन पर लावारिश हालत में मिला था, जिसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर आलनपुर स्थित त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में आवासित किया गया था.

मृतक किशोर पिछले एक साल से बालगृह में रह रहा था, लेकिन देर रात किशोर ने बालगृह में ही एक कमरे में फंसी का फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त किशोर ने फांसी का फंदा लगाया उस वक्त बालगृह के गार्ड अपने कमरे में सो रहे थे. दोनों गार्ड सपरिवार बालगृह में ही रहते हैं. ऐसे में बालगृह की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.

सवाई माधोपुर: बालगृह में रह रहे एक 16 साल के किशोर ने की खुदकुशी

वहीं, घटना के बाद पुलिस अधीक्षक समीर सिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. वहीं, मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. फिलहाल किशोर द्वारा खुदखुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में वर्तमान में 15 उपेक्षित बालक थे, जिसमें से एक किशोर ने देर रात खुदखुशी कर ली. बाकी 14 बालक बालगृह में आवासित हैं. किशोर द्वारा खुदखुशी करने की घटना के बाद बालग्रह के आवासित बालक डरे और सहमे हुए हैं. वही बाल कल्याण समिति द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के आलनपुर में त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में रह रहे एक 16 साल के किशोर ने गुरुवार देर रात फांसी का फंदा लगाकर अपना जीवन समाप्त कर लिया. घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.

बताया जा रहा है कि उपेक्षित किशोर सचिन उर्फ नीरज एक साल पहले रेलवे स्टेशन पर लावारिश हालत में मिला था, जिसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर आलनपुर स्थित त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में आवासित किया गया था.

मृतक किशोर पिछले एक साल से बालगृह में रह रहा था, लेकिन देर रात किशोर ने बालगृह में ही एक कमरे में फंसी का फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली. जानकारी के मुताबिक जिस वक्त किशोर ने फांसी का फंदा लगाया उस वक्त बालगृह के गार्ड अपने कमरे में सो रहे थे. दोनों गार्ड सपरिवार बालगृह में ही रहते हैं. ऐसे में बालगृह की व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़ा हो रहा है.

सवाई माधोपुर: बालगृह में रह रहे एक 16 साल के किशोर ने की खुदकुशी

वहीं, घटना के बाद पुलिस अधीक्षक समीर सिंह मौके पर पहुंचे और जायजा लिया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जाएगी. वहीं, मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा. फिलहाल किशोर द्वारा खुदखुशी करने के कारणों का पता नहीं चल पाया. पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.

गौरतलब है कि त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में वर्तमान में 15 उपेक्षित बालक थे, जिसमें से एक किशोर ने देर रात खुदखुशी कर ली. बाकी 14 बालक बालगृह में आवासित हैं. किशोर द्वारा खुदखुशी करने की घटना के बाद बालग्रह के आवासित बालक डरे और सहमे हुए हैं. वही बाल कल्याण समिति द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए हैं.

स्लग _ raj _ swm _ 01 _ bal grah me  khudkushi  _ 05   july _ vis 1  _ 7203340 


एंकर-सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के आलनपुर स्थित त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में आवासित एक 16 वर्षीय किशोर ने देर रात फांसी का फंदा लगाकर  अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली । घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया । जानकारी के अनुसार उपेक्षित किशोर सचिन उर्फ नीरज एक साल पहले रेलवे स्टेशन पर लावारिश हालत में मिला था । जिसे बाल कल्याण समिति के आदेश पर आलनपुर स्थित त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में आवासित किया था । मृतक किशोर पिछले एक साल से बालगृह में रह रहा था । लेकिन देर रात किशोर ने बालगृह में ही एक कमरे में फंसी का फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली । जानकारी के अनुसार जिस वक्त किशोर ने फांसी का फंदा लगाया उस वक्त बालगृह के गार्ड अपने कमरे में सो रहे थे । कहने की तो बालगृह में दो गार्ड तैनात है मगर दोनों ही गार्ड अपनी पत्नियों के साथ सपरिवार बालगृह में रहते है और देर रात को भी दोनों गार्ड अपनी पत्नियों के साथ अपने कमरों में थे और उधर किशोर ने फंदा लगाकर खुदखुशी कर ली । ऐसे में बालगृह की व्यवस्थाओ पर सवाल खड़ा होना लाजमी है । वही घटना के बाद पुलिस अधीक्षक समीर सिंह मौके पर पहुंचे और घटना स्थल का जायजा लिया । पुलिस अधिकारियों के अनुसार घटना की मजिस्ट्रेट जांच की जायेगी । वही मेडिकल बोर्ड द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया जायेगा । फिलहाल किशोर द्वारा खुदखुशी करने के कारणों का पता नही चल पाया । जिसे लेकर पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है । गौरतलब है कि त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह में वर्तमान में 15 उपेक्षित बालक रहते है जिसमे से एक किशोर ने देर रात खुदखुशी कर ली बाकी 14 बालक बालगृह में आवासित है । किशोर द्वारा खुदखुशी करने की घटना के बाद बालग्रह के आवासित बालक डरे और सहमे हुवे है । वही बाल कल्याण समिति द्वारा घटना की जांच के आदेश दिए गए है । 

बाईट-1-गार्ड त्रिनेत्र रणथंभोर बालगृह

बाईट-2-दिनेश मीणा पुलिस उपाधीक्षक सवाई माधोपुर
Last Updated : Jul 8, 2019, 2:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.