सवाई माधोपुर. कांग्रेस नेता राहुल गांधी व कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी (Sukhwinder Singh Sukhu Oath Ceremony) हिमाचल प्रदेश में मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समोराह से वापस सवाई माधोपुर के चकचैनपुरा हवाई पट्टी पर चार्टर प्लेन से पहुंचे. वहीं, कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी रणथंभौर स्थित होटल शेरबाघ से चकचैनपुरा हवाई पट्टी पहुंची, जहां तीनों ने चंद पलों के लिए मुलाकात की और आपस में चर्चा की.
इसके बाद सोनिया गांधी चार्टर प्लेन से (Sonia Gandhi Leaves for Delhi from Sawai Madhopur) दिल्ली के लिए रवाना हो गईं, वहीं राहुल व प्रियंका गांधी भी हेलीकॉप्टर से चकचैनपुरा हवाई पट्टी से भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने के लिए बूंदी जिले के लबान के लिए रवाना हो गए. फिलहाल, राहुल गांधी व प्रियंका गांधी दोनों ही बूंदी में भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हुए.
गौरतलब है कि रविवार सुबह ही हिमाचल प्रदेश जाने के लिए राहुल गांधी अपनी भारत जोड़ो यात्रा से ब्रेक लेकर हेलीकॉप्टर से चकचैनपुरा हवाई पट्टी पहुंचे थे, जबकि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा होटल शेरबाघ से कार से चकचैनपुरा हवाई पट्टी पहुंची थीं. इसके बाद दोनों कांग्रेस नेता हिमाचल के लिए चार्टर प्लेन से रवाना हुए, जबकि सोनिया गांधी होटल में ही रुकी रहीं. हिमाचल प्रदेश में शपथ ग्रहण समारोह में भाग लेने के बाद राहुल व प्रियंका गांधी चार्टर प्लेन से वापस चकचैनपुर हवाई पट्टी पहुंचे, जबकि सोनिया गांधी होटल से चकचैनपुरा हवाई पट्टी पहुंचीं, जहां तीनों ने कुछ देर के लिए बातचीत की तथा राहुल व प्रियंका गांधी हेलीकॉप्टर से भारत जोड़ो यात्रा के लिए रवाना हुए.