सवाई माधोपुर. कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra) निकाल रहे हैं. यह यात्रा कन्याकुमारी से कश्मीर तक पैदल निकाली जा रही है. यात्रा वर्तमान में कोटा जिले में है और 8 दिसंबर को ही यात्रा सुबह करीब 11:00 बजे बूंदी जिले के गुडली पहुंच जाएगी.
दूसरी तरफ यात्रा में 9 दिसंबर को विश्राम रखा गया है और इसी दिन सोनिया गांधी का 76वां जन्मदिन है. सोनिया गांधी अपना जन्मदिन (Sonia Gandhi Birthday Celebration in Ranthambore) सवाई माधोपुर के रणथंभौर टाइगर रिजर्व में मना सकती हैं और इसमें राहुल गांधी भी शामिल हो सकते हैं. इस आयोजन में प्रियंका गांधी और अन्य परिवार के सदस्य भी शामिल हो सकते हैं. जन्मदिन से एक दिन पहले यानी आज सोनिया दिल्ली से जयपुर पहुंचेगी.
पढे़ं : आलाकमान से बगावत के बाद असमंजस में गहलोत समर्थक विधायक, जानें बेचैनी की वजह
इसकी पुष्टि बूंदी के अतिरिक्त जिला कलेक्टर मुकेश कुमार चौधरी ने की है. उनका कहना है कि राहुल गांधी का केशोरायपाटन तिराहे से गामछ पुलिया 8 दिसंबर को करीब 11:30 बजे हेलीकॉप्टर से सवाई माधोपुर जाने का कार्यक्रम है. साथ ही उनका कहना है कि सोनिया गांधी का भी दिल्ली से जयपुर एयरपोर्ट आने का कार्यक्रम है और उसके बाद आगे के कार्यक्रम में बूंदी या सवाई माधोपुर लिखा हुआ है.
ऐसे में सोनिया गांधी बूंदी आएंगी और फिर सवाई माधोपुर जाएंगी, इस बारे में कल ही खुलासा हो पाएगा. दूसरी तरफ, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का भी कार्यक्रम आ गया है. वह भी बूंदी के इसी गामछ हेलीपैड से हेलीकॉप्टर के जरिए जयपुर जाएंगे. उनका जाने का समय भी 11:30 बजे रखा गया है. जिसके बाद में 12:15 बजे जयपुर पहुंच जाएंगे.