सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय स्थित शहीद कैप्टन रिपुदमन सिंह स्नातकोत्तर महाविद्यालय में बुधवार को महाविद्यालय विकास समिति की बैठक आयोजित हुई जिसमें महाविद्यालय के विकास को लेकर कई अहम प्रस्ताव पारित किए गए.
बैठक में महाविद्यालय प्राचार्य ओपी शर्मा सहित विकास समिति से जुड़े कॉलेज व्याख्याता और छात्र संघ अध्यक्ष व सदस्य मौजूद रहे. इस दौरान छात्रसंघ अध्यक्ष ने कॉलेज में व्याप्त अव्यवस्थाओं को समिति के समक्ष रखा जिस पर समिति ने महाविद्यालय में व्याप्त समस्याओं के समाधान को लेकर कई प्रस्ताव पारित किए.
इन प्रस्तावों में कक्षा कक्षों की मरम्मत करने टॉयलेट बनाने का तीन स्तर बनाने नवनिर्मित कक्षा कक्षों में बिजली फिटिंग करने महाविद्यालय का सौंदर्य करने सहित कई अहम प्रस्ताव लिए गए. इस दौरान महाविद्यालय परिसर स्थित तलाई के करण को लेकर भी चर्चा की गई. बैठक में महाविद्यालय के विकास को लेकर किए गए प्रस्ताव पर महाविद्यालय विकास समिति द्वारा सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किए गए.
महाविद्यालय विकास समिति द्वारा लिए गए प्रस्ताव को अगर कॉलेज के हित में कार्य रूप में लाया जाता है तो यह एक अच्छी पहल होगी इससे आने वाले छात्रों को भी अच्छी सुविधाएं मिलेगी और वे अध्ययन के लिए भी प्रेरित होंगे.