सवाई माधोपुर. शहर के रेलवे स्टेशन के पास 5 जनवरी को लड़की के शव मिलने के मामले में पुलिस ने बड़ा खुलासा किया है. पुलिस ने दावा किया है कि लड़की के साथ पहले दुष्कर्म का प्रयास किया और विफल होने के बाद उसकी निर्मम हत्या कर शव नाले में फेंक दिया गया. इस मामले में पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है.
पुलिस ने बताया कि पांच जनवरी को रेलवे स्टेशन के पास सूखे नाले में एक 19 साल की लड़की का शव मिला था. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लिया. इस मामले में गहन जांच पड़ताल बाद मृतका की पहचान की गई. मृतका अजमेर की रहने वाली थी और वहीं नर्सिंग का कोर्स कर रही थी.
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि लड़की चार जनवरी की शाम सवाईमाधोपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंची थी. वहां रेलवे-डी ग्रुप में तैनात कार्मिक धर्मेन्द्र ने उसे बहला-फुसलाकर अपनी बातों में लिया और अपने साथ क्वार्टर में ले गया. जहां उसे खाना भी खिलाया. इसके बाद आरोपी ने मृतका के साथ रेप करने का प्रयास किया. संभवतय लड़की ने इसका विरोध किया जिसके बाद आरोपी ने उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
पढे़ंः लापता वृद्ध का पहाड़ी पर मिला शव, पुलिस को हत्या की आशंका
अपराध छिपाने के लिए हत्या कर नाले में फेंका शव
पुलिस ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र ने अपराध छुपाने के लिए हत्या के बाद लड़की का शव ठिकाने लगाने की सोची. इसके लिए आरोपी उसके शव को अपने क्वार्टर के समीप ही एक नाले तक खींचकर ले गया और फिर उसे वहीं फेंककर वापस लौट आया.
क्वार्टर में रोज करता था पार्टी
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने बताया कि आरोपी धर्मेंद्र शर्मा का रेलवे कॉलोनी के पास ही खुद का मकान स्थित था लेकिन उसने अपने नाम से सरकारी क्वार्टर भी आवंटित करा रखा था. जिसमें वह आए दिन पार्टी करता था. इसी क्वार्टर में धर्मेंद्र शर्मा युवती को लेकर गया और खाना खिलाने के बाद उसके साथ अवैध संबंध बनाने की कोशिश की लेकिन सफल नहीं होने पर उसकी गला घोंटकर हत्या कर दी.
पढ़ेंः पुलिस की बड़ी कार्रवाई, 205Kg गांजे के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा
पुलिस ने बताया कि रेलवे स्टेशन के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखने पर पुलिस के शक की सुई धर्मेंद्र शर्मा पर घूमी. पुलिस ने धर्मेंद्र शर्मा को हिरासत में लेने के बाद उससे कड़ाई से पूछताछ की तो उसने अपना जुर्म कबूल लिया. पुलिस ने आरोपी धर्मेंद्र शर्मा के खिलाफ हत्या करने के साथ ही साथ साक्ष्य मिटाने के का मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि मारने से पहले रेप किया गया या नहीं इस बात की पुष्टि मेडिकल रिपोर्ट के बाद ही होगी.