सवाई माधोपुर.फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif-Vicky Kaushal Wedding) की शादी के मद्देनजर जिला प्रशासन सक्रिय हो गया है. जिला कलेक्टर की अध्यक्षता की में वीआईपी सुरक्षा व्यवस्था और रूट चार्ट को लेकर शुक्रवार सुबह 10:15 बजे कलेक्टर कार्यालय में बैठक होगी. एडीएम सवाई माधोपुर डॉ. सूरज सिंह नेगी ने बैठक को लेकर आदेश जारी किए हैं.
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने आदेशों में बताया कि बैठक की अध्यक्षता जिला कलेक्टर राजेन्द्र किशन (Sawai Madhopar Collector Rajendra Kisan news) करेंगे. बैठक में एसपी सवाई माधोपुर, सीसीएफ रणथम्भौर, एडीएम सवाई माधोपुर, डीएफओ रणथम्भौर टाइगर रिजर्व, सीओ ग्रामीण, जिले के सभी उपखंडो के एसडीएम, थानाधिकारी पुलिस थाना चौथ का बरवाड़ा, सरपंच चौथ का बरवाड़ा ग्राम पंचायत, ग्राम विकास अधिकारी चौथ का बरवाड़ा, बरवाड़ा फोर्ट रिसोर्ट के डायरेक्टर और शादी के इवेंट मैनेजर को बुलाया गया है.
बैठक में शादी की सभी व्यवस्थाओं पर विस्तृत चर्चा की जाएगी. कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी की तैयारियां अभी तक होटल मैनेजमेंट, इवेंट कंपनियों की ओर से की जा रही थी. लेकिन अब शादी की व्यवस्थाएं संभालने के लिए जिला प्रशासन सामने आया है. उल्लेखनीय है कि कैटरीना कैफ की की शादी सवाईमाधोपुर (Katrina Kaif wedding in Sawai Madhopur) में प्रस्तावित है.