ETV Bharat / state

राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं जारी रखने की मांग, सीएम के नाम जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन - Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023

सवाई माधोपुर में मंगलवार को राजीव गांधी युवा मित्रों ने भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया है. उनकी मांग है कि राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं जारी रखी जाएं.

Rajiv Gandhi Yuva Mitra Internship Program 2023
राजीव गांधी युवा मित्रों की सेवाएं जारी रखने की मांग
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Dec 26, 2023, 4:07 PM IST

सवाई माधोपुर. मुख्यालय के कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को राजीव गांधी युवा मित्रों ने अपनी सेवाएं जारी रखने के संबंध में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन सौंपा.

राजीव गांधी युवा मित्र आशिफ खलीफा ने बताया कि 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्र पूरे राजस्थान में सरकार और जनता के बीच कड़ी बनकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के संचालन करने में योगदान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा मित्रों ने अपने भविष्य को दांव पर लगाकर सरकार का साथ दिया और उम्मीद थी कि उन्हें इंटर्नशिप के बाद रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. इसके माध्यम से युवा मित्रों के परिवार का पालन-पोषण होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार ने बिना किसी समीक्षा के तत्काल प्रभाव से विभागीय आदेश जारी कर दिए कि इंटर्नशिप कार्य को रद्द किया जाता है.

पढ़ें: राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम बंद, कांग्रेस ने कहा- भजनलाल सरकार कर रही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

उन्होंने कहा कि जबकि कुछ युवा मित्र ऐसे हैं जिनको अभी तक 4 महीने हुए हैं. राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं में युवा मित्रों ने सेवाएं दी हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी युवा मित्रों की जनवरी तक ड्यूटियां लगाई गई हैं. इसके बाद भी सरकार ने बिना किसी समीक्षा के आदेश जारी कर दिए. युवा मित्र आसिफ खलीफा ने कहा कि इसके विरोध में आज युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इसकी समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगे पूरी नहीं करती है, तो बुधवार को पूरे राजस्थान से राजीव गांधी युवा मित्र शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर अपने हक के लिए प्रदर्शन करेंगे.

सवाई माधोपुर. मुख्यालय के कलेक्ट्रेट पर मंगलवार को राजीव गांधी युवा मित्रों ने अपनी सेवाएं जारी रखने के संबंध में भाजपा सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर विरोध प्रदर्शन किया. जिसके बाद युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला को ज्ञापन सौंपा.

राजीव गांधी युवा मित्र आशिफ खलीफा ने बताया कि 5 हजार राजीव गांधी युवा मित्र पूरे राजस्थान में सरकार और जनता के बीच कड़ी बनकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाएं के संचालन करने में योगदान दे रहे थे. उन्होंने कहा कि युवा मित्रों ने अपने भविष्य को दांव पर लगाकर सरकार का साथ दिया और उम्मीद थी कि उन्हें इंटर्नशिप के बाद रोजगार का अवसर प्राप्त होगा. इसके माध्यम से युवा मित्रों के परिवार का पालन-पोषण होगा. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की भजनलाल सरकार ने बिना किसी समीक्षा के तत्काल प्रभाव से विभागीय आदेश जारी कर दिए कि इंटर्नशिप कार्य को रद्द किया जाता है.

पढ़ें: राजीव गांधी युवा मित्र इंटर्नशिप कार्यक्रम बंद, कांग्रेस ने कहा- भजनलाल सरकार कर रही युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़

उन्होंने कहा कि जबकि कुछ युवा मित्र ऐसे हैं जिनको अभी तक 4 महीने हुए हैं. राजस्थान सरकार और केंद्र सरकार की योजनाओं में युवा मित्रों ने सेवाएं दी हैं. विकसित भारत संकल्प यात्रा में भी युवा मित्रों की जनवरी तक ड्यूटियां लगाई गई हैं. इसके बाद भी सरकार ने बिना किसी समीक्षा के आदेश जारी कर दिए. युवा मित्र आसिफ खलीफा ने कहा कि इसके विरोध में आज युवा मित्रों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपकर मांग की है कि इसकी समीक्षा करें. उन्होंने कहा कि सरकार अगर उनकी मांगे पूरी नहीं करती है, तो बुधवार को पूरे राजस्थान से राजीव गांधी युवा मित्र शहीद स्मारक पर एकत्रित होकर अपने हक के लिए प्रदर्शन करेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.