सवाईमाधोपुर. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन भरने का दौर शुरू हुआ. पहले भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने पूजा-अर्चना कर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपना नामंकन दाखिल किया. वहीं सवाईमाधोपुर से विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.
किरोड़ी लाल मीणा के साथ सांसद एवं विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल सहित सैंकड़ो समर्थक मौजूद रहे. किरोड़ी लाल मीणा ने नामांकन पत्र भरने से पूर्व शहर स्थित दंडवीर बालाजी पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात जुलूस के रूप में समर्थकों के साथ किरोड़ी लाल मीणा ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.
गौरतलब है कि सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से ही पूर्व में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, तब वे दिया कुमारी के हाथों परास्त हो गए थे. हालांकि शुक्रवार को किरोड़ी और दीया कुमारी एक साथ दिखाई दिए. कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने कलेक्ट्रेट में पहुंच नामांकन भरा. इस अवसर पर अबरार ने कहा कि 5 साल तक क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए हैं. सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनता के भले के लिए लाई गई. साथ ही दावा भी किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.