ETV Bharat / state

भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा और कांग्रेस के दानिश अबरार ने दाखिल किया नामांकन

Rajasthan Assembly Election 2023: सवाईमाधोपुर में शुक्रवार को भाजपा के प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा और इसी सीट से कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने अपना-अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

Rajasthan Assembly Election 2023
किरोड़ी लाल मीणा और दानिश अबरार
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 3, 2023, 5:11 PM IST

सवाईमाधोपुर. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन भरने का दौर शुरू हुआ. पहले भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने पूजा-अर्चना कर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपना नामंकन दाखिल किया. वहीं सवाईमाधोपुर से विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

किरोड़ी लाल मीणा के साथ सांसद एवं विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल सहित सैंकड़ो समर्थक मौजूद रहे. किरोड़ी लाल मीणा ने नामांकन पत्र भरने से पूर्व शहर स्थित दंडवीर बालाजी पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात जुलूस के रूप में समर्थकों के साथ किरोड़ी लाल मीणा ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.

पढ़ें: प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, कालीचरण सराफ बोले- अर्चना शर्मा ने मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम करके भ्रष्टाचार किया

गौरतलब है कि सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से ही पूर्व में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, तब वे दिया कुमारी के हाथों परास्त हो गए थे. हालांकि शुक्रवार को किरोड़ी और दीया कुमारी एक साथ दिखाई दिए. कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने कलेक्ट्रेट में पहुंच नामांकन भरा. इस अवसर पर अबरार ने कहा कि 5 साल तक क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए हैं. सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनता के भले के लिए लाई गई. साथ ही दावा भी किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

सवाईमाधोपुर. जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर शुक्रवार को नामांकन भरने का दौर शुरू हुआ. पहले भाजपा प्रत्याशी किरोड़ी लाल मीणा ने पूजा-अर्चना कर कलेक्ट्रेट परिसर में पहुंचकर अपना नामंकन दाखिल किया. वहीं सवाईमाधोपुर से विधायक एवं कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने कांग्रेस प्रत्याशी के रूप में अपना नामांकन पत्र दाखिल किया.

किरोड़ी लाल मीणा के साथ सांसद एवं विद्याधर नगर विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी दिया कुमारी, सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष जितेंद्र गोठवाल सहित सैंकड़ो समर्थक मौजूद रहे. किरोड़ी लाल मीणा ने नामांकन पत्र भरने से पूर्व शहर स्थित दंडवीर बालाजी पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की. इसके पश्चात जुलूस के रूप में समर्थकों के साथ किरोड़ी लाल मीणा ने कलेक्ट्रेट में नामांकन पत्र दाखिल किया.

पढ़ें: प्रत्याशियों ने दाखिल किया नामांकन, कालीचरण सराफ बोले- अर्चना शर्मा ने मिनी मुख्यमंत्री के रूप में काम करके भ्रष्टाचार किया

गौरतलब है कि सवाईमाधोपुर विधानसभा क्षेत्र से ही पूर्व में डॉक्टर किरोड़ी लाल मीणा ने राजपा से विधानसभा का चुनाव लड़ा था, तब वे दिया कुमारी के हाथों परास्त हो गए थे. हालांकि शुक्रवार को किरोड़ी और दीया कुमारी एक साथ दिखाई दिए. कांग्रेस प्रत्याशी दानिश अबरार ने कलेक्ट्रेट में पहुंच नामांकन भरा. इस अवसर पर अबरार ने कहा कि 5 साल तक क्षेत्र में कई विकास कार्य करवाए हैं. सरकार की कल्याणकारी योजनाएं जनता के भले के लिए लाई गई. साथ ही दावा भी किया कि राज्य में फिर से कांग्रेस की सरकार बनेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.