सवाईमाधोपुर. रेलवे फाटक नारायणपुर के पास पिकअप में सवार व्यापारी और ड्राइवर के साथ पिस्टल की नोक पर हुई वारदात का सदर थाना गंगापुर सिटी पुलिस ने खुलासा किया है. लूट के मुख्य आरोपी दिलखुश मीणा और धारा सिह उर्फ जितेन्द्र को गिरफ्तार किया है. पुलिस के अनुसार 26 जून 2021 को फरियादी राहुल अग्रवाल पुत्र हरिप्रसाद निवासी कैलाश टाकिज के पीछे चैकीदार मोहल्ला थाना कोतवाली गंगापुर सीटी अपने ड्राइवर के साथ सामान की सप्लाई कर नकदी लेकर नारोली डांग से गंगापुर सीटी आ रहा था.
रेलवे फाटक से पहले नारायण रेलवे स्टेशन के पास एक मोटर साइकिल पर तीन अज्ञात बदमाशों ने अपनी मोटर साइकिल गाड़ी के आगे लगा कर ड्राइवर को पकड़कर नीचे उतार लिया. एक आरोपी ने फरियादी व्यापारी के कनपटी पर पिस्टल लगाकर गाड़ी में रखे बैग को निकाल कर करीब 1.15 लाख रूपए लूट कर ले गए.
सदर थानाधिकारी राजकुमार मीना के अनुसार आरोपियों द्वारा दो दिन रैकी कर वारदात को अंजाम दिया गया. प्रारम्भिक पूछताछ में आरोपी दिलखुश ने बताया कि अजय उर्फ गोलू पुत्र मनोहर निवासी नारोली डांग थाना सपोटरा जिला करौली के अनुसार गंगापुर सिटी के एक व्यापारी के आने जाने है और नकदी का कलेक्शन करने प्रतिदिन गंगापुर सिटी से आता है. इसके पास करीब 8-10 लाख मिलेंगे.
ये भी पढ़ें: RAS सुसाइड मामला: मॉर्निंग वॉक के लिए निकले थे घर से, पुलिस ने कहा...
जानकारी मिलने के बाद आरोपी दिलखुश ने अपने साथी धारा सिंह उर्फ जितेन्द्र के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी. आरोपी 24 मई को पिकअप लूटना चाहते थे लेकिन पिकअप नहीं आने के कारण वारदात को अंजाम नही दे सके. 26 मई को पिकअप आने की सूचना अजय उर्फ गोलू ने दिलखुश को दी. मोटर साइकिल गाड़ी के आगे लगाकर लगभग 1.15 लाख रूपए लूट कर फरार हो गए.