सवाई माधोपुर. आर्थिक रूप से कमजोर सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों को 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रमाण पत्र बनाने में आ रही परेशानियों को लेकर सोमवार को सामान्य वर्ग के लोगों ने सवाई माधोपुर कलेक्ट्रेट के समक्ष जोरदार प्रदर्शन किया और अपनी तीन सूत्री मांगों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.
सामान्य वर्ग के लोगों ने राजस्थान में भी गुजरात पैटर्न पर सवर्णों की मापदंड सीमा तय कर 10 प्रतिशत आरक्षण लागू कर ईडब्ल्यूएस प्रमाण पत्र जारी करने, जिला स्तर पर शिविर आयोजित करने सहित शिविर में प्रमाण पत्र बनाने में लगने वाले आवश्यक दस्तावेजों के बारे में जानकारी नोटिस बोर्ड पर चस्पा करने की मांग की है.
सामान्य वर्ग के लोगों का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा आर्थिक रूप से कमजोर सवर्णों को 10 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. मगर राज्य सरकार और जिला प्रशासन के अधिकारियों की उदासीनता के कारण इसकी पालना नहीं हो पा रही है. अधिकारियों की लापरवाही के कारण अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र नही बन पा रहे है.
सामान्य वर्ग के लोगों ने कहा कि अगर समय रहते उनकी मांगों को पूरा नहीं किया गया और अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र जारी नहीं किए गए तो सामान्य वर्ग द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ धरना प्रदर्शन और आंदोलन किया जायेगा.