ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर: NRC और CAA के विरोध में हुई सभा

NRC और CAA के विरोध में जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान में शनिवार को एक विशाल विरोध सभा हुई. सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा. सभा से पूर्व लोग रैलियों के रूप में सभास्थल तक पहुंचे.

protest against NRC, CAA , NRC और CAA का विरोध , सवाईमाधोपुर में विरोध सभा
एनआरसी और CAA का विरोध
author img

By

Published : Jan 5, 2020, 9:13 AM IST

सवाई माधोपुर. NRC और CAA के विरोध में जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान में विशाल विरोध सभा हुई. सभा में मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने CAA और NRC का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर तीखे प्रहार किए.

NRC और CAA का विरोध

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आयोजित हुई सभा में गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार और खंडार विधायक अशोक बैरवा मौजूद रहे. सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा, कि साल 1947 की तर्ज पर एक बार फिर सड़कों पर उतर कर अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा और हर हाल में केंद्र सरकार को यह काला कानून वापस लेना पड़ेगा.

वक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, कि वे अपनी रफ्तार ठीक रखें, क्योंकि तेज रफ्तार में ठोकर जल्दी लगती है. देश में अब भाजपा की जमीन खिसक रही है. लोगों को ये महसूस कराया जा रहा है, कि हम घबराहट और डर में हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, हम खामोश नहीं हैं.

पढ़ें: डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

खंडार विधायक अशोक बैरवा ने भी पीएम और गृहमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी और शाह को गुजरात का गुंडा करार दिया और कहा, कि जनता दोनों गुंडों को मारेगी, क्योंकि दोनों ने पूरे देश को चारागाह समझ लिया है. ST-SC, मुस्लिम एकता ही इनको सबक सिखाएगी. मुस्लिम नेता साजिद शहनाई ने कहा, कि देश में अंग्रेजों को बुलाने का काम मनुवादियों ने किया था. सावरकर एंड कंपनी ने अंग्रेजों के एजेंट बनकर काम किया.

पश्चिमी देश नहीं चाहते, कि भारत दुनिया के नक्शे पर बना रहे. केंद्र सरकार पश्चिमी देशों की एजेंट बनकर काम कर रही है. कई दिनों से इस मामले में विवादित बयान देने वाले एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष जफर अमीन ने रविवार को अपने संबोधन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर प्रहार किए.

सवाई माधोपुर. NRC और CAA के विरोध में जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान में विशाल विरोध सभा हुई. सभा में मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने CAA और NRC का पुरजोर विरोध किया. उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और संघ प्रमुख मोहन भागवत पर तीखे प्रहार किए.

NRC और CAA का विरोध

ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आयोजित हुई सभा में गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार और खंडार विधायक अशोक बैरवा मौजूद रहे. सभा के दौरान वक्ताओं ने कहा, कि साल 1947 की तर्ज पर एक बार फिर सड़कों पर उतर कर अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा और हर हाल में केंद्र सरकार को यह काला कानून वापस लेना पड़ेगा.

वक्ताओं ने गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा, कि वे अपनी रफ्तार ठीक रखें, क्योंकि तेज रफ्तार में ठोकर जल्दी लगती है. देश में अब भाजपा की जमीन खिसक रही है. लोगों को ये महसूस कराया जा रहा है, कि हम घबराहट और डर में हैं, लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, हम खामोश नहीं हैं.

पढ़ें: डिप्टी सीएम, चिकित्सा मंत्री के दौरे के बाद भी नहीं थम रहा जेके लोन में मौत का सिलसिला, 4 और बच्चों ने दम तोड़ा, अबतक 110 की मौत

खंडार विधायक अशोक बैरवा ने भी पीएम और गृहमंत्री पर निशाना साधा. उन्होंने मोदी और शाह को गुजरात का गुंडा करार दिया और कहा, कि जनता दोनों गुंडों को मारेगी, क्योंकि दोनों ने पूरे देश को चारागाह समझ लिया है. ST-SC, मुस्लिम एकता ही इनको सबक सिखाएगी. मुस्लिम नेता साजिद शहनाई ने कहा, कि देश में अंग्रेजों को बुलाने का काम मनुवादियों ने किया था. सावरकर एंड कंपनी ने अंग्रेजों के एजेंट बनकर काम किया.

पश्चिमी देश नहीं चाहते, कि भारत दुनिया के नक्शे पर बना रहे. केंद्र सरकार पश्चिमी देशों की एजेंट बनकर काम कर रही है. कई दिनों से इस मामले में विवादित बयान देने वाले एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष जफर अमीन ने रविवार को अपने संबोधन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर प्रहार किए.

Intro:सवाई माधोपुर
एनआरसी और CAA के विरोध विशाल सभा,हजारों की भीड़ उमड़ी।Body:
एंकर-सवाई माधोपुर।
एनआरसी और CAA के विरोध में जिला मुख्यालय पर स्थित इंदिरा मैदान में आज एक विशाल विरोध सभा आयोजित की गई, जिसमें उपस्थित मुस्लिम समुदाय के नेताओं ने सीएए और एनआरसी का पुरजोर विरोध जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर जमकर प्रहार किए। ज्वाइंट एक्शन कमेटी के बैनर तले आयोजित हुई इस सभा में गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा, सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार और खंडार विधायक अशोक बैरवा भी उपस्थित हुए।
विरोध सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि 1947 की तर्ज पर फिर से एक बार सड़कों पर उतर कर अपने हक के लिए लड़ना पड़ेगा। हर हाल में केंद्र सरकार को यह काला कानून वापस लेना पड़ेगा और इसके लिए हमें संघर्ष करने के साथ ही शहादतें भी देनी पड़ेगी। वक्ताओं ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि वे अपनी रफ्तार ठीक रखें क्योंकि तेज रफ्तार में ठोकर लगती है। भाजपा की जमीन देश में से खिसक रही है। देशवासियों को महसूस कराया जा रहा है कि हम घबराहट और डर में हैं लेकिन हम किसी से डरने वाले नहीं हैं, हम खामोश नहीं हैं। भाजपा की कश्ती भंवर में है और जल्द डूबने वाली है। वक्ताओं ने अपने संबोधन के दौरान अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया यूनिवर्सिटी की घटनाओं की भी जमकर निंदा की। सभा में विधायकों समेत अन्य वक्ताओं ने पीएम मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को रंगा बिल्ला की संज्ञा से नवाजा। खंडार विधायक अशोक बैरवा ने तो दोनों को गुजरात के गुंडे करार दिया। सभा को संबोधित करते हुए सवाई माधोपुर विधायक दानिश अबरार ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री और गृहमंत्री देश को बांटने की कोशिश कर रहे हैं। मैंने CAA और एनआरसी को राजस्थान में लागू नहीं करने के लिए मुख्यमंत्री को पत्र भी लिखा था और विधानसभा के पटल पर भी यह लाने का प्रयास किया जाएगा कि राजस्थान में CAA और एनआरसी लागू नहीं हो। उन्होंने कहा कि कांग्रेस का एमएलए हूं लेकिन 36 कामों को साथ लेकर चलता हूं। पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह को रंगा बिल्ला की संज्ञा देते हुए कहा कि 36 कौमों के लोगों को साथ लेकर रंगा बिल्ला की सरकार को उखाड़ फेकेंगे। उन्होंने बड़े ही चटकारे लेते हुए कहा कि इस काले कानून के विरोध में कांग्रेस, बसपा, सपा समेत अन्य पार्टियां तो पहले ही साथ थी लेकिन अब तो शिवसेना भी हमारे साथ है। गंगापुर सिटी विधायक रामकेश मीणा ने कहा कि रंगा बिल्ला का जादू नहीं चलेगा। देश को बांटने और आग लगाने की काम मोदी और शाह कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैंने RSS को लेकर विधानसभा में प्रश्न भी लगाया है जिसका जवाब मुझे नहीं मिला है। आरएसएस के लोग सरकारी सेवा में घुस कर बैठ गए हैं, उनकी पहचान होनी चाहिए। खंडार विधायक अशोक बैरवा ने पीएम और गृहमंत्री पर प्रहार करते हुए उन्हें गुजरात के गुंडे करार दिया और कहा कि जनता दोनों गुंडों को मारेगी जो कि पूरे देश को चरागाह समझ कर बैठे हैं। ईडी और सीबीआई का दुरुपयोग किया जा रहा है। ST, SC, मुस्लिम एकता ही इनको सबक सिखाएगी। मुस्लिम नेता साजिद शहनाई ने कहा कि देश में अंग्रेजों को बुलाने का काम मनु वादियों ने किया था। सावरकर एंड कंपनी ने अंग्रेजों के एजेंट बनकर काम किया। पश्चिमी देश नहीं चाहते कि भारत दुनिया के नक्शे में बना रहे। केंद्र सरकार पश्चिमी देशों की एजेंट बनकर काम कर रही है। कई दिनों से इस मामले में विवादित बयान देने वाले एसडीपीआई के प्रदेश अध्यक्ष जफर अमीन ने भी आज अपने संबोधन में पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह और आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत पर जमकर प्रहार किए। काजी इरफान अल्लाह ने राष्ट्रपति के नाम सौंपे गए ज्ञापन को पढ़कर लोगों को सुनाया और प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पास किया। ज्ञापन में लिखा गया कि CAA, NRC देश की सुरक्षा के लिए खतरा है। संविधान की मूल आत्मा का खुला उल्लंघन है। जामिया और AMU की घटना की न्यायिक जांच हो तथा शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने वालों को धारा 144 लगाकर प्रदर्शन कुचलने की कोशिश ना की जाए। सभा के बाद एक प्रतिनिधिमंडल ने राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा। सभा से पूर्व मुस्लिम समुदाय के लोग रैलियों के रूप में सभा स्थल तक पहुंचे। CAA और एनआरसी के विरोध में जिले में पहली इतनी बड़ी सभा को देखते हुए पुलिस प्रशासन के अधिकारी काफी चिंतित नजर आए और सभा स्थल के आसपास भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा। सभा के शांतिपूर्ण संपन्न होने के बाद पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने राहत की सांस ली

Conclusion:बाइट 1काजी इरफान अल्लाह
मुस्लिम नेता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.