सवाई माधोपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार को सपरिवार सवाई माधोपुर पहुंचीं, जहां रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में ठहरी हैं. रणथंभौर से लगाव होने के कारण वो यहां कई बार आ चुकी हैं. उनके अलावा उनकी मां सोनिया गांधी और राहुल गांधी भी यहां अक्सर आते रहते हैं. वहीं, प्रियंका को छोड़कर उनके परिवार के अन्य सभी सदस्य शुक्रवार सुबह रणथंभौर टाइगर सफारी में घूमते नजर आए. हालांकि इस दौरान वो काफी निराश दिखे, क्योंकि उन्हें टाइगर सफारी में टाइगर का दीदार नहीं हुआ.
सुबह की पारी में रॉबर्ट वाड्रा, रेहान वाड्रा और मिराया वाड्रा रणथंभौर के बाहरी जोन नंबर 6 में टाइगर सफारी की, लेकिन उन्हें टाइगर का दीदार नहीं हुआ. इसके चलते पूरा परिवार निराशा दिखा. हालांकि, इस दौरान उन्होंने जोन नंबर 6 की प्राकृतिक सुंदरता को निहारा. वहीं, जब परिवार रणथंभौर में टाइगर सफारी कर रहा था, उस समय प्रियंका गांधी होटल में थी. साथ ही बताया गया कि टाइगर सफारी के दौरान टाइगर की साइटिंग नहीं होने से एक बार फिर प्रियंका गांधी और उनका परिवार शाम की पारी में रणथम्भौर सफारी पर जा सकता है.
इसे भी पढ़ें - Priyanka Gandhi in Ranthambore: रणथंभौर पहुंची प्रियंका गांधी, पुलिस प्रशासन अलर्ट, जानें क्या है प्लानिंग
गौरतलब है कि प्रियंका गांधी वाड्रा और उनका परिवार गुरुवार रात करीब साढ़े नौ बजे रणथंभौर पहुंचा था, जहां वो होटल शेरबाग में ठहरे हुए हैं. बता दें कि रणथंभौर प्रियंका गांधी की सबसे पसंदीदा जगहों में से एक है. यही वजह है कि वो जब भी फ्री होती हैं, वो यहां समय बिताने के लिए परिवार के साथ चली आती हैं. वहीं, इस साल प्रियंका तीसरी बार रणथंभौर आई हैं.