सवाई माधोपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा निवाई स्थित मंच पर मौजूद है. प्रियंका गांधी सवाई माधोपुर स्थित रणथंभौर से सड़क मार्ग से निवाई पहुंची. प्रियंका गांधी का काफिला जब सवाई माधोपुर की सड़कों से होकर निकला तब उनकी सुरक्षा के लिए व्यापक इंतजाम किए गए थे. इस दौरान सफेद रंग की कार में सवार प्रियंका गांधी अपने दोनों हाथ उठाकर गाड़ी में से ही लोगों का अभिवादन करती हुई नजर आईं. प्रियंका आज टोंक के निवाई में एक जनसभा को संबोधित करेंगी, जहां राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत भी मौजूद रहेंगे. वहीं, बीते तीन दिनों से प्रियंका परिवार के साथ रणथंभौर में रुकी हुई थीं. वहीं, निवाई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान वो इंदिरा गांधी ग्रामीण रसोई योजना का भी शुभारंभ करेंगी.
गौर हो कि प्रियंका गांधी सपरिवार बीते सात सितंबर को सवाई माधोपुर पहुंची थीं. इसके बाद प्रियंका अपने परिवार के सदस्यों के साथ दो दिन सवाई माधोपुर के रणथंभौर स्थित होटल शेरबाग में रुकीं. यहां उनके परिवार ने 8 सितंबर को नेशनल पार्क के बाहरी जॉन नंबर 6 में भ्रमण किया, लेकिन उन्हें बाघों का दीदार नहीं हो सका था. इसके बाद रविवार की सुबह प्रियंका परिवार सदस्यों के साथ रणथंभौर नेशनल पार्क के बाहरी जॉन नंबर 6 में भ्रमण करने पहुंचीं. जंगल भ्रमण के दौरान प्रियंका के परिजनों ने नेशनल पार्क में कई रोमांचित कर देने वाले दृश्य देखे और इसके बाद वे रणथंभौर रोड स्थित होटल शेरबाघ पहुंचे. यहां से प्रियंका करीब 11 बजकर 35 मिनट पर टोंक के निवाई के लिए रवाना हो गईं.
इसे भी पढ़ें - प्रियंका गांधी के राजस्थान दौरे पर भाजपा प्रभारी अरुण सिंह का तंज, कहा- उन्हें तो दुष्कर्म पीड़िताओं का दर्द बांटने जाना चाहिए
जनसभा में मौजूद रहेंगे ये दिग्गज - जनसभा में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, सचिन पायलट, विधानसभा अध्यक्ष सीपी जोशी समेत प्रमुख नेता मौजूद रहेंगे. ऐसे में प्रियंका आज टोंक के साथ ही जयपुर ग्रामीण, सवाई माधोपुर, अजमेर और केकड़ी को भी साधने की कोशिश करेंगी.