सवाई माधोपुर. कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा गुरुवार देर शाम करीब नौ बजे सवाई माधोपुर पहुंची. प्रियंका यहां निजी यात्रा पर रणथंभौर आई हैं, जहां शेर बाग नामक एक पांच सितारा होटल में ठहरी हैं. सूत्रों की मानें तो प्रियंका रणथंभौर में दो दिन ठहरेंगी. बता दें कि भारत जोड़ो यात्रा से लेकर अब तक वो कई बार यहां आ चुकी हैं. वहीं, प्रियंका गांधी के रणथंभौर पहुंचने की सूचना के बाद से ही प्रशासन भी अलर्ट है.
उनके काफिला निकलने के दौरान भी प्रशासन की व्यवस्थाएं चाक-चौबंद नजर आई. बताया जा रहा है कि यहां प्रियंका दो दिन शेर बाघ होटल में ठहरेंगी. इस दौरान वो रणथंभौर में टाइगर सफारी भी करेंगी. इससे पहले भी वो रणथंभौर कई बार अपनी निजी यात्रा पर आई हैं और नेशनल पार्क में टाइगर सफारी का लुफ्त उठाते देखी गई हैं.
इसे भी पढ़ें - Priyanka Gandhi in Ranthambore: निजी यात्रा पर रणथंभौर पहुंची कांग्रेस महासचिव
काबिले गौर हो कि भारत जोड़ो यात्रा के दौरान कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी भी यहां अपना जन्मदिन सेलिब्रेट करने आई थीं. वहीं, प्रियंका भी कुछ महीने पहले ही रणथंभौर में समय बीता कर गई थी. जिसके बाद एक बार फिर से गुरुवार को यहां पहुंची हैं. बताया जा रहा है कि वो 5 और 6 मई तक यहां रुकेंगी. इसके बाद सड़क मार्ग से वापस लौट जाएंगी. इधर, गुरुवार को कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी को पूरी सुरक्षा के बीच रणथंभौर स्थित शेर बाग होटल पहुंचाया गया. इस दौरान प्रोटोकॉल में एसडीएम कपिल शर्मा, सीओ सिटी राजवीर सिंह चंपावत और पुलिस प्रशासन का जाब्ता मौजूद रहा.