ETV Bharat / state

Priyanka Gandhi in Ranthambore : बाघिन रिद्धि की अठखेलियां देखकर रोमांचित हुईं प्रियंका गांधी.. - प्रियंका गांधी रणथंभौर विजिट

कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण (Priyanka Gandhi Ranthambore Visit ) पर आई. उन्होंने जोन 3 का भ्रमण कर बाघिन रिद्धि की अठखेलियां देखी. बाघिन को देख प्रियंका के परिवारजन बेहद रोमांचित हुए. जंगल भ्रमण के बाद प्रियंका गांधी वाड्रा ने होटल शेरबाघ में अपने परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया.

Priyanka Gandhi in Ranthambore
Priyanka Gandhi in Ranthambore
author img

By

Published : Jan 12, 2022, 9:29 PM IST

सवाईमाधोपुर. यूपी चुनाव की गहमागहमी से दूर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना जन्मदिन राजस्थान के रणथंभौर में मनाया. इस दौरान होटल शेराबाघ में मौजूद लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा को जन्मदिन की बधाई दी.

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर आईं. उन्होंने जोन 3 का भ्रमण किया और बाघिन रिद्धि की अठखेलियां (Priyanka Gandhi Tigress Riddhi) देखीं. बाघिन को देख प्रियंका के परिवारजन खासे उत्साहित नजर आए. जंगल भ्रमण के बाद प्रियंका गांधी ने होटल शेरबाघ में (Priyanka Gandhi at Hotel Sherbagh ) जन्मदिन मनाया. प्रियंका गांधी ने अपने परिवार और होटल संचालक जैसल सिंह के परिजनों के साथ जन्मदिन सेलेब्रेट किया. वहां मौजूद लोगों ने प्रियंका को जन्मदिन की बधाई दी.

होटल शेरबाघ में प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और दोनों बच्चों के साथ ठहरी हैं. आज उनका जन्मदिन है. उन्होंने अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से केक काटकर (Priyanka Gandhi cut cake) मनाया. इससे पूर्व उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण (Vadra Family Jungle Safari) किया. बाघिन एरोहेड की युवा बेटी रिद्धि को देख प्रियंका के परिजन खुश हुए. बाघिन रिद्धि की अठखेलियों को वाड्रा परिवार ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद वन भ्रमण कर होटल पहुंचकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

पढ़ें- Priyanka Gandhi in Ranthambore National Park: प्रियंका गांधी परिवार संग पहुंची रणथंभौर, बाघ के दीदार के साथ जन्मदिन करेंगे सेलिब्रेट

रविवार को बंद रहेंगी पर्यटन गतिविधियां

रणथम्भौर नेशनल पार्क में कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. जन अनुशासन कर्फ्यू के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए रविवार को पर्यटन गतिविधियां बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं. इसे लेकर उप वन संरक्षक (पर्यटन) ने आदेश जारी किए हैं. उप वन संरक्षक (पर्यटन) रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाईमाधोपुर संदीप कुमार ने आदेश जारी किए कि राज्य सरकार गृह विभाग के 9 जनवरी 2022 के महामारी सतर्क-सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देशों के तहत रणथम्भौर नेशनल पार्क में प्रत्येक रविवार को पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियां बंद रखने के निर्देश जारी किये.

सवाई माधोपुर में कोरोना केस

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि लगातार जारी है. बुधवार को 850 सैंपलों की जांच में 147 सैंपल पॉजीटिव मिले. खास बात यह है कि 147 पॉजीटिव केस में से 31 बच्चे भी शामिल है. इनमें 10 बच्चे तो एक से 10 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. 3 जनवरी से जिले में सामने आना शुरू हुए कोरोना संक्रमित केसों में अब तक 73 बच्चे पॉजीटिव आ चुके हैं. यह कुल पॉजीटिव केस का 13 प्रतिशत है.

सवाईमाधोपुर. यूपी चुनाव की गहमागहमी से दूर कांग्रेस की यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा ने अपना जन्मदिन राजस्थान के रणथंभौर में मनाया. इस दौरान होटल शेराबाघ में मौजूद लोगों ने प्रियंका गांधी वाड्रा को जन्मदिन की बधाई दी.

बता दें कि कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा बुधवार को रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण पर आईं. उन्होंने जोन 3 का भ्रमण किया और बाघिन रिद्धि की अठखेलियां (Priyanka Gandhi Tigress Riddhi) देखीं. बाघिन को देख प्रियंका के परिवारजन खासे उत्साहित नजर आए. जंगल भ्रमण के बाद प्रियंका गांधी ने होटल शेरबाघ में (Priyanka Gandhi at Hotel Sherbagh ) जन्मदिन मनाया. प्रियंका गांधी ने अपने परिवार और होटल संचालक जैसल सिंह के परिजनों के साथ जन्मदिन सेलेब्रेट किया. वहां मौजूद लोगों ने प्रियंका को जन्मदिन की बधाई दी.

होटल शेरबाघ में प्रियंका अपने पति रॉबर्ट वाड्रा और दोनों बच्चों के साथ ठहरी हैं. आज उनका जन्मदिन है. उन्होंने अपना जन्मदिन सादगीपूर्ण तरीके से केक काटकर (Priyanka Gandhi cut cake) मनाया. इससे पूर्व उन्होंने रणथंभौर नेशनल पार्क का भ्रमण (Vadra Family Jungle Safari) किया. बाघिन एरोहेड की युवा बेटी रिद्धि को देख प्रियंका के परिजन खुश हुए. बाघिन रिद्धि की अठखेलियों को वाड्रा परिवार ने अपने कैमरे में कैद किया. इसके बाद वन भ्रमण कर होटल पहुंचकर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी ने अपना जन्मदिन सेलिब्रेट किया.

पढ़ें- Priyanka Gandhi in Ranthambore National Park: प्रियंका गांधी परिवार संग पहुंची रणथंभौर, बाघ के दीदार के साथ जन्मदिन करेंगे सेलिब्रेट

रविवार को बंद रहेंगी पर्यटन गतिविधियां

रणथम्भौर नेशनल पार्क में कोरोना महामारी को लेकर सतर्कता बरती जा रही है. जन अनुशासन कर्फ्यू के दिशा निर्देशों की पालना करते हुए रविवार को पर्यटन गतिविधियां बंद रखने के निर्देश जारी हुए हैं. इसे लेकर उप वन संरक्षक (पर्यटन) ने आदेश जारी किए हैं. उप वन संरक्षक (पर्यटन) रणथम्भौर बाघ परियोजना सवाईमाधोपुर संदीप कुमार ने आदेश जारी किए कि राज्य सरकार गृह विभाग के 9 जनवरी 2022 के महामारी सतर्क-सावधान जन अनुशासन दिशा निर्देशों के तहत रणथम्भौर नेशनल पार्क में प्रत्येक रविवार को पर्यटन सम्बन्धी गतिविधियां बंद रखने के निर्देश जारी किये.

सवाई माधोपुर में कोरोना केस

उल्लेखनीय है कि जिले में कोरोना संक्रमण में वृद्धि लगातार जारी है. बुधवार को 850 सैंपलों की जांच में 147 सैंपल पॉजीटिव मिले. खास बात यह है कि 147 पॉजीटिव केस में से 31 बच्चे भी शामिल है. इनमें 10 बच्चे तो एक से 10 वर्ष की आयु वर्ग के हैं. गत वर्ष की अपेक्षा इस बार बच्चे भी कोरोना की चपेट में आ रहे हैं. 3 जनवरी से जिले में सामने आना शुरू हुए कोरोना संक्रमित केसों में अब तक 73 बच्चे पॉजीटिव आ चुके हैं. यह कुल पॉजीटिव केस का 13 प्रतिशत है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.