सवाई माधोपुर. जिले के चौथ का बरवाड़ा क्षेत्र के सारसोप गांव से नील गाय का शिकार करते हुए पांच आरोपियों को शिकार के साथ पकड़ा गया.चौथ का बरवाड़ा थाना एसएचओ टीनू सोगरवाल ने अपनी टीम के साथ मौके पर दबिश देकर नील गाय का शिकार करने के पांचों आरोपियों को गिरफ्तार किया.
नील गाय के अंग, कार व हथियार बरामदः चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारी टीनू सोगरवाल ने बताया कि शिकार को लेकर कई दिनों से सूचना मिल रही थी. मंगलवार को सूचना मिली कि कुछ लोगों के द्वारा नील गाय का शिकार किया गया है. सूचना मिलने के बाद बरवाड़ा थाना एसएचओ मय जाप्ते के साथ सारसोप गांव पहुंची और नील गाय का शिकार करते हुए 5 आरोपियों को गिफ्तार किया. साथ ही शिकारियों से नील गाय के कुछ अंग और नील गाय का मांस और एक कार और शिकार के काम में आने वाले हथियार भी पुलिस ने बरामद किए हैं. चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस मौके से पांचों आरोपियों को बरवाड़ा थाने लाया गया.जहां पर शिकार करने के पांचों आरोपियों से पूछताछ की गई.
ये भी पढ़ेंः जैसलमेर: पोकरण में हिरण का शिकार करते दो शिकारी गिरफ्तार
पिछले 3 साल में किया सौ से अधिक वन्य जीवों का शिकारः पूछताछ के दौरान पांचों शिकारी आरोपियों ने पिछले 3 साल में करीब 100 से भी अधिक वन्य जीवों का शिकार करना कुबूला है. पुलिस ने बताया की पांचों शिकारी टोंक क्षेत्र के बागरिया जाती के लोग हैं. चौथ का बरवाड़ा थानाधिकारि ने आज बुधवार की सुबह शिकार के पांचों आरोपियों को वन विभाग के अधिकारी दीपक कुमार शर्मा को सुपुर्द कर दिया. जिसके बाद वन अधिकारी दीपक कुमार शर्मा ने टीम के साथ नील गाय के शिकार करने के पांचों आरोपियों को चौथ का बरवाड़ा न्यायिक मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया. जहां पर न्यायिक मजिस्ट्रेट ने पांचों आरोपियों को 14 दिन के जेसी न्यायिक अभिरक्षा में भेजा.