ETV Bharat / state

रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर होटल में घुसे दो पैंथर, मची अफरा-तफरी - रणथंभौर नेशनल पार्क

सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर अचानक से दो पैंथर रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में जा घुसे. जिसके बाद होटल कर्मियों में हड़कंप मच गया.

hotel ranthambore kothi
होटल में घुसे दो पैंथर
author img

By

Published : Apr 26, 2021, 3:59 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर की होटल रणथंभौर कोठी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब होटल में दो पैंथर जा घुसे. होटल कर्मियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, इसकी सूचना रणथंभौर नेशनल पार्क के वन अधिकारियों को दी गई.

होटल में घुसे दो पैंथर

दरअसल, सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर रविवार शाम अचानक से दो पैंथर रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में जा घुसे. होटल में घुसने के साथ ही जैसे ही होटल कर्मियों को दोनों पैंथर होटल के भीतर दिखाई दिए, वैसे ही होटल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कल यानी रविवार शाम को यह दोनों पैंथर होटल रणथंभौर कोठी में घुसे थे. उसके बाद से लेकर अभी तक दोनों पैंथर वहीं मौजूद हैं.

पढ़ें : स्पेशलः कोरोना की दूसरी लहर में आम जनता के साथ-साथ प्रशासन की भी लापरवाही

मौके पर वनकर्मियों ने भी अपना डेरा जमा लिया है, साथ ही होटल कर्मियों को वन विभाग द्वारा सुरक्षित कर दिया गया है. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दोनों पैंथर पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं, लेकिन अभी तक पैंथर होटल से बाहर नहीं निकले हैं. वन कर्मियों द्वारा फोटो ट्रेप कैमरे भी होटल के चारों ओर लगाए गए हैं. वनकर्मी होटल पर अपना डेरा जमा कर बैठे हैं और उन्हें निकालने का जतन भी कर रहे हैं.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर की होटल रणथंभौर कोठी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब होटल में दो पैंथर जा घुसे. होटल कर्मियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, इसकी सूचना रणथंभौर नेशनल पार्क के वन अधिकारियों को दी गई.

होटल में घुसे दो पैंथर

दरअसल, सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर रविवार शाम अचानक से दो पैंथर रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में जा घुसे. होटल में घुसने के साथ ही जैसे ही होटल कर्मियों को दोनों पैंथर होटल के भीतर दिखाई दिए, वैसे ही होटल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कल यानी रविवार शाम को यह दोनों पैंथर होटल रणथंभौर कोठी में घुसे थे. उसके बाद से लेकर अभी तक दोनों पैंथर वहीं मौजूद हैं.

पढ़ें : स्पेशलः कोरोना की दूसरी लहर में आम जनता के साथ-साथ प्रशासन की भी लापरवाही

मौके पर वनकर्मियों ने भी अपना डेरा जमा लिया है, साथ ही होटल कर्मियों को वन विभाग द्वारा सुरक्षित कर दिया गया है. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दोनों पैंथर पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं, लेकिन अभी तक पैंथर होटल से बाहर नहीं निकले हैं. वन कर्मियों द्वारा फोटो ट्रेप कैमरे भी होटल के चारों ओर लगाए गए हैं. वनकर्मी होटल पर अपना डेरा जमा कर बैठे हैं और उन्हें निकालने का जतन भी कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.