सवाई माधोपुर. रणथंभौर की होटल रणथंभौर कोठी में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब होटल में दो पैंथर जा घुसे. होटल कर्मियों ने इधर-उधर भाग कर अपनी जान बचाई. वहीं, इसकी सूचना रणथंभौर नेशनल पार्क के वन अधिकारियों को दी गई.
दरअसल, सवाई माधोपुर जिला मुख्यालय के रणथंभौर नेशनल पार्क से निकलकर रविवार शाम अचानक से दो पैंथर रणथंभौर रोड स्थित एक होटल में जा घुसे. होटल में घुसने के साथ ही जैसे ही होटल कर्मियों को दोनों पैंथर होटल के भीतर दिखाई दिए, वैसे ही होटल में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कल यानी रविवार शाम को यह दोनों पैंथर होटल रणथंभौर कोठी में घुसे थे. उसके बाद से लेकर अभी तक दोनों पैंथर वहीं मौजूद हैं.
पढ़ें : स्पेशलः कोरोना की दूसरी लहर में आम जनता के साथ-साथ प्रशासन की भी लापरवाही
मौके पर वनकर्मियों ने भी अपना डेरा जमा लिया है, साथ ही होटल कर्मियों को वन विभाग द्वारा सुरक्षित कर दिया गया है. विभाग के अधिकारी और कर्मचारी दोनों पैंथर पर अपनी निगाहें बनाए हुए हैं, लेकिन अभी तक पैंथर होटल से बाहर नहीं निकले हैं. वन कर्मियों द्वारा फोटो ट्रेप कैमरे भी होटल के चारों ओर लगाए गए हैं. वनकर्मी होटल पर अपना डेरा जमा कर बैठे हैं और उन्हें निकालने का जतन भी कर रहे हैं.