सवाई माधोपुर. मोहम्मदपुरा गांव में पैंथर ने भेड़ों के बाड़े में हमला कर दिया. पैंथर के हमले में 17 भेड़ों की मौत हो गई. जिसके बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने वन विभाग से पैंथर को पकड़ने की मांग की. मोहम्मदपुरा निवासी ग्रामीण बनवारी सिंह अवाना ने बताया कि सात दिन पहले भी पैंथर ने गांव के एक बाड़े में भेड़ों पर हमला कर दिया था. उस दौरान भी 11 भेड़ों की मौत हो गई थी.
सोमवार को पैंथर ने मोहनलाल गुर्जर के बाड़े में भेड़ों पर हमला कर दिया. हमले की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल का जायजा लिया. पैंथर के मूवमेंट को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों ने पैंथर को ट्रंकुलाइज कर कहीं ओर छोड़ने की मांग की. साथ ही पीड़ित भेड़ पालक को भी उचित मुवावजा देने की मांग की. ग्रामीणों ने बताया कि उनका भेड़ों के अलावा कोई आय का जरिया नहीं है. ऐसे में सरकारी स्तर और नियमो के अंतर्गत मुआवजा दिया जाए.
भीलवाड़ा में प्रेम-प्रसंग के चलते युवक की बुरी तरह से पिटाई का वीडियो वायरल
भीलवाड़ा में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. वीडियो में 5 लोग एक युवक को खेतों में बुरी तरह से पीट रहे हैं. मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है. एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं.