सवाई माधोपुर. जिले में शनिवार को सड़क हादसा हुआ. इसमें जिला मुख्यालय के रणथंभौर रोड पर एक रेस्टोरेंट के नजदीक पट्टियों से भरी एक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई और 3 लोग घायल हो गए. उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है.
बताया जा रहा है कि एंडा श्यामपुरा के रहने वाले कुछ लोग सवाई माधोपुर से ट्रैक्टर-ट्रॉली में पट्टियां और फर्सी लेकर अपने गांव जा रहे थे. ट्रैक्टर-ट्रॉली में 4 लोग पट्टियों पर बैठे थे. इसी दौरान रणथंभौर रोड पर एक रेस्टोरेंट के नजदीक ट्रैक्टर-ट्रॉली अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के दौरान ट्रॉली में सवार एक व्यक्ति ट्रॉली के नीचे दब गया. इससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. वहीं, 3 अन्य लोग घायल हो गए.
पढ़ें: चित्तौड़गढ़: पुलिसकर्मियों ने मास्क पहन कर दी ASI पदोन्नति के लिए परीक्षा
इस दौरान सूचना पर कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने ट्रॉली के नीचे दबे व्यक्ति को बाहर निकाला और सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. यहां चिकित्सकों ने ट्रॉली के नीचे दबने वाले व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया. वहीं, बाकी 3 लोगों का उपचार चल रहा है .
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मृतक एंडा निवासी तुलसीराम मीना है. वहीं, दुर्गालाल, हनुमान और हजारी मीणा घायल हैं. पुलिस ने मृतक के शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. रविवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा.