सवाई माधोपुर: फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Vicky Wedding In Sawai Madhopur) में सुरक्षा इस कदर मुस्तैद है कि बिना स्टीकर लगी गाड़ी लेकर आए मेहमानों को बाउंसरो ने होटल के गेट से ही वापस भेज दिया.
पढ़ें-KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में
बिना Sticker लगी गाड़ी की No Entry
दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Vicky Wedding In Sawai Madhopur) की शादी में आने वाले मेहमानों को कोड अलॉट किया गया है. साथ ही जिन वाहनों में मेहमान होटल आ रहे हैं उन्हें स्टीकर दिए गए हैं. बिना स्टीकर लगी गाड़ियों को होटल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसी के चलते मंगलवार प्रातः 4 गाड़ियों में सवार होकर आए मेहमानों को सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा (Six Senses Fort Barwara) के प्रवेश द्वार से ही बाउंसर और होटल प्रबंधन ने वापस भेज दिया.
लगने लगा सितारों का मेला
कैटरीना कैफ विक्की कौशल की हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान, मिनी माथुर, अंगद, नेहा धूपिया सहित दर्जनों फिल्म स्टार और क्रिकेटरों के आने का क्रम जारी है. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी सड़क मार्ग द्वारा सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) के लिए रवाना हो गए.
पंजाबी गायक गुरदास मान परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. बता दें, मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टर कबीर खान और विजय कृष्ण आचार्य, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, एक्टर सावेरी वाघ, डायरेक्टर नित्या मेहरा, अभिनेत्री मिनी माथुर, अंगद बेदी, मालविका मोहनन समेत अन्य सेलिब्रिटी पहुंचे. इसके बाद सभी चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए.