ETV Bharat / state

no entry for some Guests in KATVICK wedding - ऐसे भी जो गेट पर पहुंचे तो कहा गया- No Entry...जानें क्यों! - Six Senses Fort Barwara

The Stars Wedding (Katrina Vicky Wedding In Sawai Madhopur) के लिए मंच सज चुका है. कोताही किसी भी स्तर की बर्दाश्त नहीं की जा रही है. निजी आयोजकों से लेकर पुलिस प्रशासन तक सब मुस्तैद हैं. कुछ ऐसा ही दिखा जब शाही शादी में शामिल होने के लिए कुछ मेहमान पहुंचे, उन्हें बैरंग लौटा दिया गया.

Katrina Vicky Wedding
KatVick वेडिंग गेस्ट ऐसे भी जिन्हें कहा गया No Entry Please
author img

By

Published : Dec 7, 2021, 1:36 PM IST

Updated : Dec 7, 2021, 4:41 PM IST

सवाई माधोपुर: फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Vicky Wedding In Sawai Madhopur) में सुरक्षा इस कदर मुस्तैद है कि बिना स्टीकर लगी गाड़ी लेकर आए मेहमानों को बाउंसरो ने होटल के गेट से ही वापस भेज दिया.

पढ़ें-KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

बिना Sticker लगी गाड़ी की No Entry

दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Vicky Wedding In Sawai Madhopur) की शादी में आने वाले मेहमानों को कोड अलॉट किया गया है. साथ ही जिन वाहनों में मेहमान होटल आ रहे हैं उन्हें स्टीकर दिए गए हैं. बिना स्टीकर लगी गाड़ियों को होटल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसी के चलते मंगलवार प्रातः 4 गाड़ियों में सवार होकर आए मेहमानों को सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा (Six Senses Fort Barwara) के प्रवेश द्वार से ही बाउंसर और होटल प्रबंधन ने वापस भेज दिया.

कुछ Guest ऐसे भी जो गेट पर पहुंचे तो कहा गया- No Entry

पढ़ें-Katrina Vicky Wedding: कटरीना की दो बहनें और भाई भी परिवार के साथ पहुंचे राजस्थान, कटरीना के भाई ने कहा- I Am Very Happy

लगने लगा सितारों का मेला

कैटरीना कैफ विक्की कौशल की हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान, मिनी माथुर, अंगद, नेहा धूपिया सहित दर्जनों फिल्म स्टार और क्रिकेटरों के आने का क्रम जारी है. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी सड़क मार्ग द्वारा सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) के लिए रवाना हो गए.

पंजाबी गायक गुरदास मान परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. बता दें, मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टर कबीर खान और विजय कृष्ण आचार्य, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, एक्टर सावेरी वाघ, डायरेक्टर नित्या मेहरा, अभिनेत्री मिनी माथुर, अंगद बेदी, मालविका मोहनन समेत अन्य सेलिब्रिटी पहुंचे. इसके बाद सभी चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए.

सवाई माधोपुर: फिल्म स्टार कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी (Katrina Vicky Wedding In Sawai Madhopur) में सुरक्षा इस कदर मुस्तैद है कि बिना स्टीकर लगी गाड़ी लेकर आए मेहमानों को बाउंसरो ने होटल के गेट से ही वापस भेज दिया.

पढ़ें-KatVick Ki Wedding ke Rasm O Rivaz: होटल पहुंचे दोनों Stars, आज से शुरू होंगी रस्में

बिना Sticker लगी गाड़ी की No Entry

दरअसल, कैटरीना कैफ (Katrina Vicky Wedding In Sawai Madhopur) की शादी में आने वाले मेहमानों को कोड अलॉट किया गया है. साथ ही जिन वाहनों में मेहमान होटल आ रहे हैं उन्हें स्टीकर दिए गए हैं. बिना स्टीकर लगी गाड़ियों को होटल में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है. इसी के चलते मंगलवार प्रातः 4 गाड़ियों में सवार होकर आए मेहमानों को सिक्स सेंसस फोर्ट बरवाड़ा (Six Senses Fort Barwara) के प्रवेश द्वार से ही बाउंसर और होटल प्रबंधन ने वापस भेज दिया.

कुछ Guest ऐसे भी जो गेट पर पहुंचे तो कहा गया- No Entry

पढ़ें-Katrina Vicky Wedding: कटरीना की दो बहनें और भाई भी परिवार के साथ पहुंचे राजस्थान, कटरीना के भाई ने कहा- I Am Very Happy

लगने लगा सितारों का मेला

कैटरीना कैफ विक्की कौशल की हाई प्रोफाइल शादी में फिल्म डायरेक्टर कबीर खान, मिनी माथुर, अंगद, नेहा धूपिया सहित दर्जनों फिल्म स्टार और क्रिकेटरों के आने का क्रम जारी है. जयपुर एयरपोर्ट पहुंचने के बाद सभी सड़क मार्ग द्वारा सवाई माधोपुर चौथ का बरवाड़ा (Katrina Vicky Marriage In Chauth Ka Barwara) के लिए रवाना हो गए.

पंजाबी गायक गुरदास मान परिवार के साथ जयपुर पहुंचे. बता दें, मंगलवार को जयपुर एयरपोर्ट पर डायरेक्टर कबीर खान और विजय कृष्ण आचार्य, एक्ट्रेस नेहा धूपिया, एक्टर सावेरी वाघ, डायरेक्टर नित्या मेहरा, अभिनेत्री मिनी माथुर, अंगद बेदी, मालविका मोहनन समेत अन्य सेलिब्रिटी पहुंचे. इसके बाद सभी चौथ का बरवाड़ा के लिए रवाना हो गए.

Last Updated : Dec 7, 2021, 4:41 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.