ETV Bharat / state

होली पार्टी में बढ़ा विवाद, धारदार हथियारों से हुआ हमला...1 की मौत

सवाई माधोपुर में होली पार्टी के दौरान हुआ आपसी विवाद खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया. आपसी विवाद में धारदार हथियार और लाठी डंडे चले. इस हमले में एक युवक की मौत (Murder at holi Party 2022 in Sawai Madhopur) हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.

Murder at holi Party 2022
होली पार्टी में हथियारों से हमला
author img

By

Published : Mar 19, 2022, 1:15 PM IST

Updated : Mar 19, 2022, 2:16 PM IST

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के चौथ का रोड स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में धुलण्डी पार्टी के दौरान बढ़े आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी (Murder at holi Party 2022 in Sawai Madhopur) गई. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को धुलण्डी खेलने के बाद कुछ लोग अम्बेडकर कॉलोनी में पार्टी कर रहे थे. इसमें कई सारे युवक शामिल थे. इसी दौरान युवकों में किसी बात को लेकर आपस मे विवाद (Young Man Killed over Personal Dispute In Sawai Madhopur) बढ़ गया.

पुलिस बोली हत्यारों की तलाश जारी

पढे़ं-गेर के दौरान मंदिर में सरपंच पति पर हमला, बाल-बाल बचा

देखते-देखते विवाद इतना बढ़ा कि आदलवाड़ा निवासी बुद्धि प्रकाश मीणा ,बुद्धि प्रकाश के साले विजय राणा सहित आधा दर्जन लोगों ने ज्योति नगर जटवाड़ा निवासी पिरू उर्फ वीरू बागरिया पर धारदार हथियारों, लाठी डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला (Young Man Attacked with Sharp weapons In Sawai Madhopur Holi Party) कर दिया.

ये भी पढ़ें- होली पर शराब के लिए युवक से छीने पैसे, शिकायत की तो लाठी-डंडों से पीटा...पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- Bhilwara: मामूली लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी

इस हमले में पिरू उर्फ वीरू बागरिया बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पंहुंची ,लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गये थे. घायल पिरू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर जाते वक्त रास्तें में ही उसने दम तोड़ दिया.

मानटाउन थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतक के परिजनों ने आदलवाड़ा निवासी बुद्धि प्रकाश मीणा, उसके साले विजय राणा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मानटाउन थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।

सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के चौथ का रोड स्थित अम्बेडकर कॉलोनी में धुलण्डी पार्टी के दौरान बढ़े आपसी विवाद में एक युवक की हत्या कर दी (Murder at holi Party 2022 in Sawai Madhopur) गई. सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं. पुलिस ने 8 लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कर ली है.

जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को धुलण्डी खेलने के बाद कुछ लोग अम्बेडकर कॉलोनी में पार्टी कर रहे थे. इसमें कई सारे युवक शामिल थे. इसी दौरान युवकों में किसी बात को लेकर आपस मे विवाद (Young Man Killed over Personal Dispute In Sawai Madhopur) बढ़ गया.

पुलिस बोली हत्यारों की तलाश जारी

पढे़ं-गेर के दौरान मंदिर में सरपंच पति पर हमला, बाल-बाल बचा

देखते-देखते विवाद इतना बढ़ा कि आदलवाड़ा निवासी बुद्धि प्रकाश मीणा ,बुद्धि प्रकाश के साले विजय राणा सहित आधा दर्जन लोगों ने ज्योति नगर जटवाड़ा निवासी पिरू उर्फ वीरू बागरिया पर धारदार हथियारों, लाठी डंडों और सरियों से ताबड़तोड़ हमला (Young Man Attacked with Sharp weapons In Sawai Madhopur Holi Party) कर दिया.

ये भी पढ़ें- होली पर शराब के लिए युवक से छीने पैसे, शिकायत की तो लाठी-डंडों से पीटा...पीड़ित जिला अस्पताल में भर्ती

ये भी पढ़ें- Bhilwara: मामूली लेनदेन को लेकर युवक पर चाकू से हमला, जिला अस्पताल बना पुलिस छावनी

इस हमले में पिरू उर्फ वीरू बागरिया बुरी तरह से घायल हो गया. जिसे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया. सूचना पर मानटाउन थाना पुलिस मौके पर पंहुंची ,लेकिन तब तक आरोपी फरार हो गये थे. घायल पिरू को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल से जयपुर रेफर कर दिया गया. जयपुर जाते वक्त रास्तें में ही उसने दम तोड़ दिया.

मानटाउन थाना पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. मृतक के परिजनों ने आदलवाड़ा निवासी बुद्धि प्रकाश मीणा, उसके साले विजय राणा समेत कुल 8 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करवाया है. मानटाउन थाना पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है ।

Last Updated : Mar 19, 2022, 2:16 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.