ETV Bharat / state

चिकित्सा राज्यमंत्री ने किया सवाई माधोपुर का दौरा, '3 साल में मिलेगी मेडिकल कॉलेज की सुविधा' - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग ने गुरुवार को सवाई माधोपुर का दौरा कर यहां के जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने यहां की सफाई व्यवस्था में सुधार करने, रेफर सिस्टम में सुधार करने समेत कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि आगामी तीन सालों में यहां की जनता को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलेगी.

Subhash Garg visited Sawai Madhopur, Subhash Garg inspected Sawai Madhopur Hospital
चिकित्सा राज्यमंत्री ने किया सवाई माधोपुर का दौरा
author img

By

Published : Dec 17, 2020, 5:57 PM IST

सवाई माधोपुर. प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरुवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुधारने को कहा. साथ ही उन्होंने रेफर सिस्टम में सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी तीन सालों में यहां की जनता को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलेगी.

चिकित्सा राज्यमंत्री ने किया सवाई माधोपुर का दौरा

जानकारी के अनुसार चिकित्सा राज्यमंत्री ने सवाई माधोपुर पहुंच कर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में साफ सफाई से लेकर दवाइयों की उपलब्धता, वार्डों की व्यवस्था, जांच लैब, आईसीयू वार्ड, एमएनसी, पर्ची काउंटर, एफबीएनसी वार्ड, जरनल वार्ड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ओटी सहित जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पीएमओ सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर पीएमओ को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को रेफर सिस्टम में सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं ठीक हैं. ऐसे में यहां से रेफर किए जाने वाले मरीजों को कम से कम रेफर किया जाए.

पढ़ें- गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर खाचरियावास ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- 80 से 85 प्रतिशत वादे हुए पूरे

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. ये उसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थित कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला स्तर पर आरटीपीसीआर लैब खोल दी गई है. सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुका है और आगामी तीन सालों में सवाई माधोपुर के लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिल जाएगी.

सवाई माधोपुर. प्रदेश के चिकित्सा राज्यमंत्री डॉ. सुभाष गर्ग गुरुवार को सवाई माधोपुर के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने सफाई व्यवस्था को सुधारने को कहा. साथ ही उन्होंने रेफर सिस्टम में सुधार करने के निर्देश दिए. उन्होंने यह भी कहा कि आगामी तीन सालों में यहां की जनता को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिलेगी.

चिकित्सा राज्यमंत्री ने किया सवाई माधोपुर का दौरा

जानकारी के अनुसार चिकित्सा राज्यमंत्री ने सवाई माधोपुर पहुंच कर जिला अस्पताल का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने चिकित्सालय में साफ सफाई से लेकर दवाइयों की उपलब्धता, वार्डों की व्यवस्था, जांच लैब, आईसीयू वार्ड, एमएनसी, पर्ची काउंटर, एफबीएनसी वार्ड, जरनल वार्ड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर, ओटी सहित जिला अस्पताल में कोरोना को लेकर की गई व्यवस्थाओं का जायजा लिया. उन्होंने पीएमओ सहित चिकित्सा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए.

इस दौरान उन्होंने जिला अस्पताल में संचालित इंदिरा रसोई का भी निरीक्षण किया. जिला अस्पताल के निरीक्षण के दौरान चिकित्सा राज्यमंत्री ने अस्पताल में सफाई व्यवस्था ठीक नहीं मिलने पर पीएमओ को सफाई व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए. साथ ही उन्होंने चिकित्सा अधिकारियों को रेफर सिस्टम में सुधार के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं ठीक हैं. ऐसे में यहां से रेफर किए जाने वाले मरीजों को कम से कम रेफर किया जाए.

पढ़ें- गहलोत सरकार की दूसरी वर्षगांठ पर खाचरियावास ने गिनाई उपलब्धियां, बोले- 80 से 85 प्रतिशत वादे हुए पूरे

इस अवसर पर उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राजस्थान सरकार ने मेडिकल के क्षेत्र में बेहतर काम किया है. ये उसी का परिणाम है कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण की स्थित कंट्रोल में है. उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिला स्तर पर आरटीपीसीआर लैब खोल दी गई है. सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज खोलने को लेकर उन्होंने कहा कि सवाई माधोपुर में मेडिकल कॉलेज स्वीकृत हो चुका है और आगामी तीन सालों में सवाई माधोपुर के लोगों को मेडिकल कॉलेज की सुविधा मिल जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.