सवाई माधोपुर. जिला मुख्यालय के दशहरा मैदान में शनिवार को राजस्थान सरकार की ओर से मेगा जॉब फेयर कार्यक्रम का आयोजन हुआ. जिसमें प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देने के लिए 37 नेशनल और मल्टीनेशनल कंपनियां पहुंची थी. साथ ही फेयर में भारी संख्या में उमड़े युवाओं ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया. इस मेगा जॉब फेयर में सवाई माधोपुर सहित आसपास के बेरोजगार छात्र-छात्राओं को रोजगार देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया. जिसमें 5 हजार बेरोजगार युवक-युवतियों का रजिस्ट्रेशन करना था, लेकिन भारी संख्या में बेरोजगार युवक-युवतियां कार्यक्रम में पहुंच गए. ऐसे में रजिस्ट्रेशन की संख्या बढ़कर 12236 हो गई.
इस जॉब फेयर में 37 निजी कंपनियों द्वारा 84 जॉब प्रोफाइल में 15757 वैकेंसी थी. जिनमें से 12236 पंजीकरण जॉब फेयर में हुए. साथ ही इसमें 4539 बेरोजगार युवाओं ने हिस्सा लिया. जिनमें से 1314 युवाओं को मौके पर ही ऑफर लेटर प्रदान किए गए. इस दौरान जॉब फेयर में कौशल नियोजन व उद्यमिता विभाग की आयुक्त रेनू जयपाल, राज्य के खेल मंत्री अशोक चांदना, शासन सचिव पीसी किशन, जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला, जिला प्रमुख सुदामा देवी मीणा और नगर सभापति राज भाई बेरवा मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - कांग्रेस नेतृत्व के सवाल पर बौखलाए खेल मंत्री अशोक चांदना, बोले-आपका इससे क्या लेना-देना
इस बीच मीडियाकर्मियों से रुबरु हुए मंत्री अशोक चांदना ने कहा कि राज्य सरकार लगातार युवाओं को रोजगार से जोड़ने की कोशिश कर रही है. साथ ही उन्होंने कहा कि युवाओं को उनका समय मोबाइल में नहीं बिताना चाहिए, क्योंकि समय सबसे महत्वपूर्ण है. इसके महत्व को समझते हुए इसका सदुपयोग करना चाहिए. चांदना ने कहा कि हर युवा को अपने करियर को लेकर हमेशा सजग रहने की जरूरत है. इधर, कर्नाटक में मिली कांग्रेस की जीत पर उन्होंने कहा कि कर्नाटक की जनता ने पार्टी को काम करने का मौका दिया है. साथ ही पायलट की पद यात्रा से खुद को अनभिज्ञ करार दिया.