सवाई माधोपुर. कोरोना के चलते जिले में लॉकडाउन के बावजूद शहर दुकानें बंद होने पर शराब का अवैध व्यापार खुलेआम किया जा रहा है. जहां कार्रवाई नहीं होने से ऊंचे दामों पर शराब की बिक्री की जा रही है. जिसपर इस ओर प्रशासन ने आंखें बंद रखी है.
उधर, आबकारी अधिकारी मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की बात कह रहे हैं. बता दें कि कोरोना के चलते लॉकडाउन के बावजूद शहर स्थित सिनेमा गली चौराहे पर प्रशासन की नाक के नीचे खुलेआम एक दुकान पर दुगने, तिगुने दामों पर शराब बेची जा रही है. यहां देसी शराब का पव्वा 100 रुपए, अंग्रेजी शराब का पव्वा 250 और बीयर 250 रुपए में बेची जा रही है, जो निर्धारित कीमत से लगभग दोगुनी है.
पढ़ें: भीलवाड़ा: सूने मकान पर चोरों ने बोला धावा...4 लाख की संपत्ति पर हाथ साफ
यहां आने वाले लोग नाहीं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हैं और नाहीं मास्क लगाते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा भी बना हुआ है. इसके अलावा मामले में जिला आबकारी अधिकारी राजेंद्र गर्ग का कहना है कि जांचकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. हालांकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.
फैमिली फोटो को आपत्तिजनक एडिट कर वायरल करने की दी धमकी, वसूले 1.63 लाख रुपए
एक व्यक्ति की फैमिली फोटो को एडिट कर और आपत्तिजनक बना कर उसे सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी देकर 1.63 लाख रुपए वसूलने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़ित ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवाई है.