सवाई माधोपुर. व्यापारियों ने नगर परिषद के अधिकारियों पर अतिक्रमण हटाने के नाम पर नाजायज परेशान करने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि बरसात के दिनों में वे अपनी दुकानों के आगे टीन शेड लगाकर सामान को बरसात से बचाने की व्यवस्था करते हैं. इसको नगर परिषद अधिकारी तोड़ने पर आमदा हैं.
ऐसे में व्यापारियों ने दुकानों के आगे लगे टीन शेड को सुरक्षित रखने की मांग की है. व्यापारियों द्वारा नगर परिषद के विरोध में लामबंद होकर एसडीएम को भी ज्ञापन दिया है. उनका कहना है कि नगर परिषद स्वयं के काम तो तरीके से नहीं करती. लेकिन जो व्यापारी खुद की व्यवस्था करते हैं. उसको भी तोड़ने पर आमदा है.