सवाई माधोपुर. खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान के तहत नौ माह से 15 साल तक के सभी बच्चों को खसरा-रूबेला का टीका लगाया जा रहा है. बच्चों को यह टीका स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों पर लगाया जाएगा. सवाई माधोपुर में टीकाकरण अभियान को लेकर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तेजराम मीणा सहित संबंधित चिकित्सा अधिकारियों द्वारा मॉनिटरिंग की जा रही है. चिकित्सा अधिकारियों के अनुसार जिले में कुल 4 लाख 21, 250 बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इसके लिए 296 टीमें बनाई गई हैं. जो जिले की प्रत्येक स्कूल एवं आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर बच्चों को टीका लगाने का कार्य करेंगी.
इस टीके का कोई साइड इफेक्ट नहीं है. यह टीका पूरी तरह से सुरक्षित है. इस अभियान को लेकर चिकित्सा अधिकारी अलर्ट हैं. इस टीके से बच्चों को पूरा लाभ मिले, जब तक टीकाकरण अभियान शत-प्रतिशत लक्ष्य अर्जित नहीं कर लेता तब तक यह जारी रहेगा.
करौली में खसरा-रुबेला टीकाकरण अभियान का हुआ आगाज
बच्चों को जानलेवा बीमारी से निजात दिलाने के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग करौली की ओर से खसरा-रूबेला टीकाकरण अभियान की शुरूआत हो चुकी है. केंद्रीय विद्यालय करौली में जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा और एडीएम सुरेश कुमार ने बच्चों का टीकाकरण करवाकर प्रमाण-पत्र बांटकर किया. इस अवसर जिला प्रमुख ने टीकाकरण कक्ष का फीता काटकर बच्चों के लगाए जाने वाले टीका के बाद की स्थिति का जायजा लिया. टीकाकरण कर रही चार टीमों के कार्य का निरीक्षण कर टीकाकरण दौरान कार्य प्रणाली की जानकारी ली. विद्यालय परिसर में इस दौरान जिला प्रमुख, एडीएम और अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण भी किया.
इस दौरान आरसीएचओ डॉक्टर जयंती लाल मीणा डीपीएम आशुतोष पांडे, जिला आईईसी समन्वयक लखन सिंह लोधा विद्यालय इंचार्ज रीता माथुर सहित विद्यालय स्टाफ एवं स्वास्थ्य कर्मी विधार्थी मौजूद रहे. जिला प्रमुख अभय कुमार मीणा ने बताया कि बच्चों को बीमारी से बचाने के लिए इस टीकाकरण का शुभारंभ केंद्रीय विद्यालय में किया गया है. वे सभी डॉक्टरों से आशा करते हैं कि कर्तव्यनिष्ठा के साथ इसमें सहयोग करेंगे और जनप्रतिनिधियों के सहयोग की जरूरत पड़ेगी तो वे हमेशा तैयार रहेंगे. अभियान के तहत जिलेभर में 3 हजार 950 स्थानों पर बच्चों के टीकाकरण किया जाएगा. अभियान में जिले के चार लाख 60 हजार से अधिक बच्चों के टीका लगाए जाने का चिकित्सा विभाग की ओर से लक्ष्य रखा गया है.