ETV Bharat / state

Sawai Madhopur Lakhi Fair : रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले का आगाज, श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ - ETV Bharat Rajasthan News

सवाई माधोपुर के रणथंभौर दुर्ग स्थित भगवान त्रिनेत्र गणेश का तीन दिवसीय लक्खी मेला का आगाज हो गया. सोमवार सुबह से ही मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं की भीड़ देखने को मिल रही है. इसको लेकर जिला और पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं.

Sawai Madhopur Lakhi Fair
त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले का आगाज
author img

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 18, 2023, 6:50 PM IST

सवाई माधोपुर. रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले का आगाज सोमवार को हुआ. सुबह से ही बड़ी तादाद में यात्रियों के जत्थे यहां आना शुरू हो गए. यह मेला 18 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित होगा. गणेश जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु नाचते-गाते पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए रणथंभौर सर्किल से ही कई प्रकार के व्यंजनों के भंडारे लगाए गए हैं, जिसमें करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे.

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि तीन दिवसीय त्रिनेत्र गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने मेला परिसर को चार भागों में बांटा गया है. चारों भागों में अलग-अलग पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. करीब 1200 पुलिसकर्मी और 100 से ज्यादा पुलिस मित्र तैनात किए गए हैं.

पढ़ें. ब्रह्म मुहूर्त में आरती के साथ बाबा रामदेव का मेला शुरू, आज एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान

8-10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद : मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने श्रद्धालुओं से अपील की है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आने वाले यात्रियों के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जगह-जगह कैंप स्थापित किए गए हैं, जिससे यात्रियों को उचित समय पर उपचार मिल सके. भंडारा संचालक भवानी मीणा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेलें में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे के पहुंच रहे हैं. मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए समाजसेवियों की ओर से जगह-जगह निशुल्क भंडारे और प्याउ लगाए गए हैं. इस बार तीन दिवसीय मेले में करीब 8 से 10 लाख श्रृद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

सवाई माधोपुर. रणथंभौर त्रिनेत्र गणेश लक्खी मेले का आगाज सोमवार को हुआ. सुबह से ही बड़ी तादाद में यात्रियों के जत्थे यहां आना शुरू हो गए. यह मेला 18 सितंबर से 20 सितंबर तक आयोजित होगा. गणेश जी के दर्शन के लिए श्रद्धालु नाचते-गाते पहुंच रहे हैं. श्रद्धालुओं के लिए रणथंभौर सर्किल से ही कई प्रकार के व्यंजनों के भंडारे लगाए गए हैं, जिसमें करीब 8 से 10 लाख श्रद्धालु भोजन कर सकेंगे.

पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन ने बताया कि तीन दिवसीय त्रिनेत्र गणेश मेले में आने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन की ओर से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. श्रृद्धालुओं की सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन ने मेला परिसर को चार भागों में बांटा गया है. चारों भागों में अलग-अलग पुलिस अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. करीब 1200 पुलिसकर्मी और 100 से ज्यादा पुलिस मित्र तैनात किए गए हैं.

पढ़ें. ब्रह्म मुहूर्त में आरती के साथ बाबा रामदेव का मेला शुरू, आज एक लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं के दर्शन का अनुमान

8-10 लाख श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद : मेले में स्वच्छता बनाए रखने के लिए जिला कलेक्टर सुरेश कुमार ओला ने श्रद्धालुओं से अपील की है. त्रिनेत्र गणेश मंदिर में आने वाले यात्रियों के लिए चिकित्सा विभाग की ओर से जगह-जगह कैंप स्थापित किए गए हैं, जिससे यात्रियों को उचित समय पर उपचार मिल सके. भंडारा संचालक भवानी मीणा ने बताया कि हर साल की तरह इस बार भी रणथंभौर दुर्ग स्थित त्रिनेत्र गणेश के लक्खी मेलें में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है. बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के जत्थे के पहुंच रहे हैं. मेले में आने वाले श्रृद्धालुओं के लिए समाजसेवियों की ओर से जगह-जगह निशुल्क भंडारे और प्याउ लगाए गए हैं. इस बार तीन दिवसीय मेले में करीब 8 से 10 लाख श्रृद्धालुओं के आने की उम्मीद है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.