ETV Bharat / state

Bird Flu in Rajasthan: रणथम्भोर के पशु चिकित्सक ने की राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण्य में बर्ड फ्लू की हेल्थ मानिटरिंग - ETV Bharat Rajasthan News

रणथम्भोर के पशु चिकित्सक डॉ चन्द्र प्रकाश मीणा ने राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण्य में बर्ड फ्लू की हेल्थ मॉनिटरिंग (Health Monitoring in National Alligator century in the wake of Bird flu) की. इस दौरान उन्होंने अभयारण्य के स्टाफ को बर्ड फ्लू के लक्षण और जुनोटिक असर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह बीमारी पक्षियों से मनुष्य में भी आ सकती है.

Health Monitoring in National Alligator century
राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण्य में बर्ड फ्लू की हेल्थ मानिटरिंग
author img

By

Published : Nov 28, 2021, 6:20 PM IST

सवाईमाधोपुर. कोरोना से जूझने के बाद अब परिदों की मौतों से दहशत बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण के कारण राजस्थान के झालावाड़, जयपुर आदि में बड़ी तादाद में कौओं की मौत हुई है.

इससे हरकत में आए रणथम्भोर के मुख्य वन संरक्षक टीसी वर्मा के निर्देश पर रणथम्भोर के पशु चिकित्सक डॉ. चन्द्रप्रकाश मीणा के नेतृत्व में एक टीम ने राष्ट्रीय घड़ियाल अभयारण्य में बर्ड फ्लू की हेल्थ मॉनिटरिंग (Health Monitoring in National Alligator century in the wake of Bird flu) की.

राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण्य, पाली घाट में बर्ड फ्लू की मॉनिटरिंग के बाद रणथम्भौर के पशु चिकित्सक मीणा ने अभयारण्य के स्टाफ को बर्ड फ्लू के लक्षण और जुनोटिक असर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह बीमारी पक्षियों से मनुष्य में भी आ सकती है.

पढ़ें: Priyanka Gandhi in Ranthambore: निजी यात्रा पर परिवार संग पहुंची कांग्रेस महासचिव

पाली घाट में बर्ड फ्लू की मॉनिटरिंग के दौरान दौरान पशु पालन विभाग खंडार के नोडल अधिकारी डॉ. बाला राम, वनपाल रामकिशन, बाल किशन सैनी सहित घड़ियाल अभ्यारण्य का स्टाफ उपस्थित था.

सवाईमाधोपुर. कोरोना से जूझने के बाद अब परिदों की मौतों से दहशत बढ़ती जा रही है. इस संक्रमण के कारण राजस्थान के झालावाड़, जयपुर आदि में बड़ी तादाद में कौओं की मौत हुई है.

इससे हरकत में आए रणथम्भोर के मुख्य वन संरक्षक टीसी वर्मा के निर्देश पर रणथम्भोर के पशु चिकित्सक डॉ. चन्द्रप्रकाश मीणा के नेतृत्व में एक टीम ने राष्ट्रीय घड़ियाल अभयारण्य में बर्ड फ्लू की हेल्थ मॉनिटरिंग (Health Monitoring in National Alligator century in the wake of Bird flu) की.

राष्ट्रीय घड़ियाल अभ्यारण्य, पाली घाट में बर्ड फ्लू की मॉनिटरिंग के बाद रणथम्भौर के पशु चिकित्सक मीणा ने अभयारण्य के स्टाफ को बर्ड फ्लू के लक्षण और जुनोटिक असर के बारे में बताया. उन्होंने बताया कि यह बीमारी पक्षियों से मनुष्य में भी आ सकती है.

पढ़ें: Priyanka Gandhi in Ranthambore: निजी यात्रा पर परिवार संग पहुंची कांग्रेस महासचिव

पाली घाट में बर्ड फ्लू की मॉनिटरिंग के दौरान दौरान पशु पालन विभाग खंडार के नोडल अधिकारी डॉ. बाला राम, वनपाल रामकिशन, बाल किशन सैनी सहित घड़ियाल अभ्यारण्य का स्टाफ उपस्थित था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.