ETV Bharat / state

Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding: मेडिकल टीम पर भारी पड़ा VIP Culture, कोरोना जांच के लिए पहुंची टीम को होटल प्रबंधन ने नहीं दी Entry

author img

By

Published : Dec 8, 2021, 11:05 AM IST

कैटरीना-विक्की शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) में शामिल होने वाले मेहमानों की कोरोना जांच के लिए होटल पहुंची चिकित्सा विभाग की टीम को होटल मैनेजमेंट ने घुसने नहीं दिया. ऐसे में मेडिकल विभाग की टीम कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आए मेहमानों की बिना सैंपलिंग के ही वापस लौट गई. शादी में आए मेहमानों की Sampling नहीं होना एक बड़ी कोताही माना जा सकता है. इस शादी में कई मेहमान विदेशों से भी आ रहे हैं सो ओमीक्रोन का भी खतरा जताया जा रहा है.

Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding
मेडिकल टीम पर भारी पड़ा VIP Culture

सवाई माधोपुर: Royal Wedding के गेस्ट भी बेहद खास हैं. सात समंदर पार से भी कई शिरकत करने वाले हैं. हाई प्रोफाइल शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) को लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. इस बीच Pre-Wedding फंक्शन (Katrina Vicky Pre Wedding Function) में शामिल होने के लिए पहुंचे मेहमानों की कोरोना सैंपलिंग (Corona Sampling In Katrina ) करने पहुंची हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम को होटल प्रबंधन ने खाली हाथ लौटा दिया. उन्हें होटल में घुसने ही नहीं दिया गया.

No Entry के कारण मेडिकल विभाग की टीम कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आए मेहमानों की बिना सैंपलिंग के ही वापस लौट गई. मेहमान विदेशी भी हैं इसलिए खतरा Omicron को लेकर भी है. सवाल होटल मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहा है जिसने चिकित्सा टीम को सैंपल के लिए प्रवेश नहीं करने दिया. पूछा जा रहा है कि सिक्योरिटी को लेकर इतना सजग प्रबंधन सेहत को लेकर क्यों बेरुखी दिखा रहा है. आखिरकार होटल प्रबंधन क्यों नहीं मेहमानों की सैंपलिंग करवाना चाहता है?

पढ़ें कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले मेहमान ही कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में हो सकेंगे शामिल

पढ़ेंः Katrina Vicky Royal Wedding: शाही अंदाज में होगी कैटरीना- विक्की की शादी

कहा जा रहा है कि शायद अपनी साख को लेकर ज्यादा चिंतित है. वो नहीं चाहता कि किसी भी तरह से होटल प्रबंधन के इंतजामातों को लेकर सवाल खडे़ किए जाए. सैंपलिंग से शायद उसे अफवाहों के जरिए बदनामी का डर भी सता रहा है.

हावी VIP Culture

शाही शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) में मेडिकल टीम के प्रवेश निषेध से एक बार फिर सिस्टम पर हावी वीआईपी कल्चर की तस्वीर उभरती है. जहां रसूख, पैसा और नाम इस महामारी काल में भी सिस्टम को काम करने से रोक रहा है और मेडिकल टीम लाचार होकर वापसी करने को मजबूर हो गई है. खतरा ओमीक्रोन का ज्यादा है. फिलहाल जिले में एक भी मरीज वायरस संक्रमित नहीं है. इस शादी में विदेशी मेहमान अच्छी खासी संख्या में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा भी जो नामचीन हस्तियां शादी की गवाह बनेंगी उनका भी विदेशों में आए दिन आना जाना लगा रहता है.

सवाई माधोपुर: Royal Wedding के गेस्ट भी बेहद खास हैं. सात समंदर पार से भी कई शिरकत करने वाले हैं. हाई प्रोफाइल शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) को लेकर पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी गई थी. इस बीच Pre-Wedding फंक्शन (Katrina Vicky Pre Wedding Function) में शामिल होने के लिए पहुंचे मेहमानों की कोरोना सैंपलिंग (Corona Sampling In Katrina ) करने पहुंची हेल्थ डिपार्टमेंट की टीम को होटल प्रबंधन ने खाली हाथ लौटा दिया. उन्हें होटल में घुसने ही नहीं दिया गया.

No Entry के कारण मेडिकल विभाग की टीम कैटरीना कैफ और विक्की कौशल की शादी में आए मेहमानों की बिना सैंपलिंग के ही वापस लौट गई. मेहमान विदेशी भी हैं इसलिए खतरा Omicron को लेकर भी है. सवाल होटल मैनेजमेंट की कार्यप्रणाली पर भी उठ रहा है जिसने चिकित्सा टीम को सैंपल के लिए प्रवेश नहीं करने दिया. पूछा जा रहा है कि सिक्योरिटी को लेकर इतना सजग प्रबंधन सेहत को लेकर क्यों बेरुखी दिखा रहा है. आखिरकार होटल प्रबंधन क्यों नहीं मेहमानों की सैंपलिंग करवाना चाहता है?

पढ़ें कोविड-19 की दोनों डोज लेने वाले मेहमान ही कैटरीना-विक्की कौशल की शादी में हो सकेंगे शामिल

पढ़ेंः Katrina Vicky Royal Wedding: शाही अंदाज में होगी कैटरीना- विक्की की शादी

कहा जा रहा है कि शायद अपनी साख को लेकर ज्यादा चिंतित है. वो नहीं चाहता कि किसी भी तरह से होटल प्रबंधन के इंतजामातों को लेकर सवाल खडे़ किए जाए. सैंपलिंग से शायद उसे अफवाहों के जरिए बदनामी का डर भी सता रहा है.

हावी VIP Culture

शाही शादी (Katrina Kaif And Vicky Kaushal Wedding) में मेडिकल टीम के प्रवेश निषेध से एक बार फिर सिस्टम पर हावी वीआईपी कल्चर की तस्वीर उभरती है. जहां रसूख, पैसा और नाम इस महामारी काल में भी सिस्टम को काम करने से रोक रहा है और मेडिकल टीम लाचार होकर वापसी करने को मजबूर हो गई है. खतरा ओमीक्रोन का ज्यादा है. फिलहाल जिले में एक भी मरीज वायरस संक्रमित नहीं है. इस शादी में विदेशी मेहमान अच्छी खासी संख्या में शामिल हो रहे हैं. इसके अलावा भी जो नामचीन हस्तियां शादी की गवाह बनेंगी उनका भी विदेशों में आए दिन आना जाना लगा रहता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.