सवाई माधोपुर. जिले में डेकवा गांव के रंगा पटेल का टापरा के एक मकान में बुधवार दोपहर चाय बनाने के दौरान रेगुलेटर में आग लगने से सिलेंडर फट गया. आग लगने से छप्पर पोश मकान जलकर राख हो गया. आग से घर में बंधी एक बकरी झुलसकर मर गई तथा एक गंभीर रूप से घायल हो गई. दो बाइक, सोने-चांदी के जेवरात, एक लाख रुपये की नगदी और सामान सहित खाद्य सामग्री जलकर राख हो गई. सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस और परिषद की दमकल मौके पर पहुंची. पुलिस ने दमकल की सहायता से आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक छप्परपोश मकान और उसमें रखा सामान जलकर राख हो गया था.
पढ़ें: 10 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए महिला सरपंच और पति गिरफ्तार
मुई उप सरपंच सांवरिया मीना ने बताया कि डेकवा निवासी पृथ्वीराज मीना और कैलाश मीना के घर में गैस सिलेंडर फटने से आग लग गई. गनीमत रही कि इस दौरान घर के सदस्य खेत में गेहूं की फसल काटने का कार्य कर रहे थे, वरना बड़ा हादसा हो सकता था. कोतवाली थानाधिकारी राजकुमार मीना ने बताया कि डेकवा गांव में पृथ्वीराज मीना अपने छप्परपोश मकान में गैस पर चाय बना रहा था. इस दौरान अचानक रेगुलेटर के पास आग लग गई, जिससे घबराकर पृथ्वीराज बाहर निकल गया. इस दौरान सिलेंडर फट गया.
पढ़ें: भरतपुर में आदिवासी महिला से हथियार की नोक पर दुष्कर्म
वहीं, पीड़ित कैलाश पुत्र गोकूल मीना ने बताया कि 16 मार्च को भाई और खुद की चने की फसल बेचकर आया था. उससे मिली नगद राशि 70 हजार रुपये और पीड़ित पृथ्वीराज के पास रखे नगद 30 हजार रुपये आग से जलकर राख हो गए. आग से घर में रखी आठ बोरी गेंहू, टीवी, कूलर, पंखा, सिलाई मशीन, मदानी, ड्रिल मशीन, ग्लाइंडर मशीन, वेल्डिंग मशीन आदि सामान जलकर नष्ट हो गया. सोने-चांदी के आभूषण, पायजेब, लॉकेट, कुण्डल, कणकती, जंतर भी जल गए. दैनिक उपयोग का सामान, रजाई-गद्दे, कपड़े, अन्य घरेलू सामान और खाने-पीने के बर्तन आदि भी जल गए. आग से लगभग 4 लाख 80 हजार रुपये का नुकसान हुआ है. हादसे के बाद से परिवार की महिलाओं का रो-रोकर बुरा हाल है.
चैनपुरा गांव में चोरों ने दो मकानों में की चोरी
सवाई माधोपुर के चौथ का बरवाड़ा थाना क्षेत्र के चैनपुरा गांव में मंगलवार रात चोरों ने एक साथ दो मकानों में सेंध लगाकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. चोर दोनों मकानों में कमरे में रखे बक्से का ताला तोड़कर जेवरात सहित नगदी चुरा कर ले गए. पीड़ितों को करीब 10 लाख रुपये का नुकसान हुआ है. बताया जा रहा है कि पीड़ित रघुवीर व कमल माली ने हालही में अपनी सरसों की फसल बेची थी. ऐसे में नगदी घर में ही रखी थी. वहीं, एक घर में शादी थी, जिसकी तैयारी की जा रही थी और शादी के जेवर भी घर मे ही रखे थे. चोर लाखों रुपये के जेवर भी चुरा ले गए. पीड़ितों ने चोरी की वारदात के संबंध में चौथ का बरवाड़ा थाना पुलिस को सूचना दी है.