सवाई माधोपुर. इजरायल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज निजी दौरे पर रणथंभौर (Former Israel Prime Minister in Ranthambore) पहुंचे. व्यापक सुरक्षा इंतजाम के बीच इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक का काफिला रणथंभौर के पांच सितारा होटल वन्यविलास पहुंचा. सवाई माधोपुर लालसोट हाईवे से इजराइल पूर्व प्रधानमंत्री रणथंभौर पहुंचे.
इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज निजी दौरे पर रणथंभौर पहुंचे. इजराइल के पूर्व प्रधानमंत्री का काफिला रणथंभौर के पांच सितारा होटल वन्यविलास पहुंचा. होटल पहुंचते ही पूर्व प्रधानमंत्री एहुद बराक का राजस्थानी परंपरा के अनुसार स्वागत सत्कार किया गया. परिवारजनों के साथ एहुद बराक का रणथंभौर नेशनल पार्क के भ्रमण का भी कार्यक्रम है.
पढ़ें. सचिन तेंदुलकर की पत्नी और पुत्री पहुंची अलवर सरिस्का, बाघ और बाघिन देखकर हुए रोमांचित
एहुक बराक रणथंभौर जगल सफारी भी करेंगे. कल दोपहर के बाद सड़क मार्ग से उनके जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है. इजराइल के पूर्व पीएम के दौरे के चलते होटल के चारों और भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखी गई है.