ETV Bharat / state

सवाई माधोपुर: कृषि कानूनों के विरोध में किसानों ने निकाली रैली, 'केंद्र का कानून किसानों के लिए कुठाराघात'

सवाई माधोपुर में गंगापुर सिटी कस्बे से विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में विशाल किसान रैली का आयोजन किया गया. इस रैली में बड़ी संख्या में किसान उमड़े. इस दौरान किसानों ने अपनी मांग को लेकर उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा. विधायक ने प्रदर्शन में शामिल किसानों को सम्बोधित करते हुए केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को किसानों के लिए कुठाराघात बताया.

किसान आंदोलन, कृषि कानूनों का विरोध, सवाई माधोपुर में किसान रैली, विधायक रामकेश मीणा, MLA Ramkesh Meena,  Sawai Madhopur News, Gangapur City News, farmer protest, Opposition to agricultural laws
किसानों ने निकाली रैली
author img

By

Published : Jan 14, 2021, 7:51 AM IST

सवाई माधोपुर. गंगापुर सिटी में किसानों ने बुधवार को कृषि कानूनों के विरोध में रैली निकाली. इसमें सैकड़ों की तादाद में गंगापुर उपखंड क्षेत्र से आए किसान विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में फल सब्जी मंडी में एकत्रित हुए.

किसानों ने निकाली रैली

यहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां एसडीएम कार्यालय के समक्ष सैकड़ों की तादाद में उमड़ी किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. विधायक रामकेश मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के जरिए थोपा गया कृषि कानून किसानों पर कुठाराघात है. इसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष

विधायक ने कहा कि हमारे नेता दिल्ली में बैठे राकेश टिकैत हैं. उनके निर्देश के अनुसार ही आगे की रणनीति तय होगी. इधर, रैली के दौरान रामकेश मीणा के साथ किसानों का जय घोष समूचे गंगापुर सिटी में रैली के दौरान लगातार गूंजता रहा. इसके पश्चात विधायक रामकेश मीणा की और से प्रतिनिधि मंडल के साथ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और कृषि बिल समाप्त करने की मांग की गई.

सवाई माधोपुर. गंगापुर सिटी में किसानों ने बुधवार को कृषि कानूनों के विरोध में रैली निकाली. इसमें सैकड़ों की तादाद में गंगापुर उपखंड क्षेत्र से आए किसान विधायक रामकेश मीणा के नेतृत्व में फल सब्जी मंडी में एकत्रित हुए.

किसानों ने निकाली रैली

यहां से जोरदार नारेबाजी करते हुए कस्बे के विभिन्न मार्गों से होते हुए एसडीएम कार्यालय पहुंचे. यहां एसडीएम कार्यालय के समक्ष सैकड़ों की तादाद में उमड़ी किसानों की भीड़ को नियंत्रित करने में पुलिस प्रशासन को भी खासी मशक्कत करनी पड़ी. विधायक रामकेश मीणा ने किसानों को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार के जरिए थोपा गया कृषि कानून किसानों पर कुठाराघात है. इसे किसान किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं करेंगे.

यह भी पढ़ें: स्पेशल: मकर संक्रांति पर नेताओं को अपनी अंगुलियों पर नचाएगी जनता, आसमान में होगा राजनीति का संघर्ष

विधायक ने कहा कि हमारे नेता दिल्ली में बैठे राकेश टिकैत हैं. उनके निर्देश के अनुसार ही आगे की रणनीति तय होगी. इधर, रैली के दौरान रामकेश मीणा के साथ किसानों का जय घोष समूचे गंगापुर सिटी में रैली के दौरान लगातार गूंजता रहा. इसके पश्चात विधायक रामकेश मीणा की और से प्रतिनिधि मंडल के साथ राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन सौंपा गया और कृषि बिल समाप्त करने की मांग की गई.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.