सवाईमाधोपुर. चौथ का बरवाड़ा थाने में पुलिस कस्टडी में मौत के मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी ने पूरे थाने को लाइन हाजिर किया है. वहीं चौथ का बरवाड़ा थाने के एसएचओ मुकेश शर्मा, हेड कांस्टेबल सलीमुद्दीन और कांस्टेबल सीताराम को सस्पेंड किया है.
उल्लेखनीय है कि शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर एकड़ा में दो भाइयों में हुए झगड़े के बाद शिकायत पर मौके पर पहुंची. चौथ का बरवाड़ा पुलिस एकड़ा निवासी राम भजन मीणा को हिरासत में लेकर थाने ले आई. इस दौरान पुलिस कस्टडी में राम भजन मीणा की मौत हो गई. मामले को लेकर मृतक के परिजनों ने पुलिस पर राम भजन की पिटाई कर मारने का आरोप लगाया था.
पढ़ें- कोरोना काल में अनाथ हुए बच्चों की मदद पीएम मोदी का संवेदनशीलता के साथ ऐतिहासिक फैसला - पूनिया
राम भजन मीणा की जयपुर रेफर करने के दौरान रास्ते में मौत हो गई थी. पुलिस अधीक्षक सुधीर चौधरी सहित जिले के आला पुलिस अधिकारी चौथ का बरवाड़ा थाने पहुंचे और मामले की गंभीरता से जांच की. पुलिस अधीक्षक ने ग्रामीणों के रोष और परिजनों की मांग और मामले की गंभीरता को देखते हुए थानाधिकारी सहित 3 को सस्पेंड किया है. वहीं पूरे थाने को लाइन हाजिर कर दिया.