सवाई माधोपुर. जिले के शेरपुर खिलचीपुर गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक बिजली ठेका कर्मी की मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल ने बताया कि मलारना डूंगर क्षेत्र के शेषा निवासी बुद्धि प्रकाश खिलचीपुर में बिजली ठेकदार के पास काम करता था. पोल पर बिजली ठीक करते समय उसकी करंट लगने से मौत हो गई.
विद्युत निगम पर लापरवाही का आरोप : परिजनों का आरोप है कि "बिजली लाइन का काम करते वक्त बुद्धिप्रकाश ने शट डाउन लिया था. शट डाउन लेने के बाद ही वो बिजली के पोल पर चढ़ा, लेकिन शट डाउन लेने के बावजूद बिजली विभाग के कार्मचारियों ने बिजली आपूर्ति बंद नही की, जिसके चलते पोल पर चढ़ते ही बुद्धिप्रकाश को बिजली का करंट लगा और वो बिजली के पोल से नीचे गिर गया."
इसे भी पढ़ें-खेत में पानी देते वक्त करंट से किसान की हुई मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने लगाया जाम
परिजनों ने शव लेने से किया इनकार : परिजनों ने बताया कि घटना के बाद लोगों ने बुद्धिप्रकाश को एक निजी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक बुद्धिप्रकाश के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी रखवाया गया है. परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करवाने एवं शव लेने से मना कर दिया. परिजनों की मांग है कि 50 लाख रुपए का मुवावजा दिया जाए और एक परिजन को सरकारी नौकरी दी जाए. सम्बंधित ठेकेदार व लापरवाह बिजली अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की. पुलिस अधिकारियों की परिजनों से समझाइस के बाद कुछ मागों पर सहमति बनी. इसके बाद परिजन शव लेने को तैयार हुए. पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है.