सवाईमाधोपुर. मुख्यालय पर डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती के अवसर पर बजरिया स्थित अंबेडकर सर्किल पर कई कार्यक्रम आयोजित किए गए. इसी अवसर पर भीमराव अंबेडकर की जयंती पर पुराने शहर एवं विभिन्न जगहों से लोग रैली के रूप में अंबेडकर सर्किल पहुंचे. जहां पर डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की मूर्ति पर माला एवं पुष्प चढ़ाकर समाज व अन्य लोगों ने बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई. इस दौरान अंबेडकर सर्किल पर भजन संध्या का आयोजन भी किया गया.
अंबेडकर जयंती के अवसर पर स्थानीय विधायक दानिश अबरार, जिला प्रमुख पति डिग्गी प्रसाद मीणा भी अंबेडकर सर्किल पहुंचे. जहां पर लोगों ने विधायक का माला पहना कर स्वागत किया. वहां पहुंचने के बाद विधायक ने डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर पुष्प माला चढ़ाई. इस दौरान कार्यक्रम में विधायक ने अंबेडकर जयंती के अवसर पर सामाजिक लोगों के द्वारा अंबेडकर सर्किल रोड को बाबा अंबेडकर के नाम रखने की बात कही. विधायक ने कहा कि उन्होंने बिना मांगे ही अंबेडकर कॉलोनी के पास 50 लाख की लागत से अंबेडकर द्वार का निर्माण शुरू करवा दिया गया है.
पढ़ेंः Ashok Gehlot on Modi Govt - देश का लोकतंत्र खतरे में, अम्बेडकर की राह पर चलने की जरूरत
विधायक अबरार ने कहा कि शहर की जनता ने उन्हें मौका दिया है जिसके बाद वह शहरवासियों की सुविधाओं को पूरा करने के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे. वहीं विधायक की इस घोषणा के बाद सभी समाज के लोगों ने उनका आभार प्रकट किया. वहीं अंबेडकर जयंती पर अंबेडकर सर्किल पर कई जगह से जुलूस के रूप में लोग एकत्रित हुए. वहीं रैली व अंबेडकर सर्किल पर पुलिस प्रशासन की व्यवस्था भी चाक-चौबंद नजर आई.