सवाई माधोपुर. जिले के कुंडेरा थाना के जंगल में वन कर्मियों को क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला. जंगल में शव मिलने की सूचना से सनसनी फैल गई. कुण्डेरा थाना अधिकारी महेंद्र सिंह चौधरी ने बताया कि वन विभाग के अधिकारियों की ओर से जंगल के जोन नंबर 4 की बेरदा चौकी के पास एक शव मिलने की सूचना मिली थी. सूचना पर कुंडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया.
23 दिसंबर से लापता था मृतक : थाना अधिकारी ने बताया की जयपाल पुत्र भरत लाल मीणा ने 27 दिसंबर को एक रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. रिपोर्ट में उसने बताया कि उसके पिता भरतलाल मीणा 23 दिसंबर से लापता हैं और उनकी मानसिक हालत ठीक नहीं है. पुलिस ने उसकी तलाश की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. जिसके बाद शुक्रवार को वन अधिकारीयों ने बेरदा तलाई के पास एक शव मिलने की सूचना दी.
इसे भी पढ़ें-भरतपुर के जंगल में नवजात का सिर कटा शव मिला, जांच में जुटी पुलिस
7 दिन पुराना है शव : पुलिस उपाधीक्षक दीपक खंडेलवाल और कुंडेरा थाना प्रभारी महेंद्र सिंह चौधरी पुलिस टीम के साथ घटना स्थल पहुंचे. पुलिस को जंगल में एक क्षत-विक्षत अवस्था में शव मिला. थाना अधिकारी ने बताया की शव करीब 7 दिन पुराना है और उसकी पहचान भरतलाल मीणा उम्र 62 वर्ष निवासी ऐण्डा के रूप में हुई है. मृतक का पुलिस की मौजूदगी में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. थाना अधिकारी ने कहा कि पुलिस घटना की जांच कर रही है, जो भी तथ्य सामने आएंगे उसके हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.