सवाई माधोपुर. राजस्थान में कोरोना की स्थिति गंभीर बनी हुई है. रोजाना 9 से 10 हजार केस सामने आ रहे हैं और एक्टिव केसों की संख्या भी 1.5 लाख पहुंच गई है. गहलोत सरकार लगातार लोगों से कोरोना गाइडलाइन और लॉकडाउन की पालना की अपील कर रही है. लेकिन इसी बीच चिकित्सा विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है. सवाई माधोपुर के बरवाड़ा में कोरोना सैंपलों को 1 के बाद जांच के लिए भेजा जा रहा है.
क्या है पूरा मामला
चौथ का बरवाड़ा में सरकारी अस्पताल में रोजाना 30 से 40 लोगों के सैंपल कलेक्ट किए जा रहे हैं. लेकिन सैंपल्स 1 दिन अस्पताल में ही रखे रहते हैं, उसके बाद जिला अस्पताल में इन्हें जांच के लिए भेजा जाता है. ऐसे में कोरोना रिपोर्ट आने में देरी हो रही है और कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति तब तक बिना रोक-टोक घूमता रहता है. जिससे संक्रमण फैलने की आशंका बनी रहती है.
चिकित्सा प्रभारी रमेश दैया ने ईटीवी भारत से कहा कि पिछले कुछ दिनों से सैंपल ले जाने वाली गाड़ी नियमित रूप से नहीं आ रही है. जिसके चलते सैंपल रोजाना जांच के लिए नहीं भेजे जा रहे हैं. उन्होंने बताया कि एक दिन छोड़ कर एक दिन सैंपल कलेक्ट करने वाली गाड़ी आती है. इसलिए एक दिन की देरी से सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
कोरोना सैंपल की जांच में हो रही देरी रिजल्ट को प्रभावित कर सकती है. अगर कलेक्ट किए गए सैंपल को तय तापमान में नहीं रखा जाये या सैंपल को गाइडलाइन के तहत जांच के लिए नहीं भेजा जाये तो रिजल्ट प्रभावित हो सकते हैं. ऐसे में कोरोना संक्रमण फैलने की आशंका बढ़ जाती है.