सवाई माधोपुर. कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित विनोबा बस्ती के सामने बच्चों को डांटने की बात को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया. इससे दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने स्थिति को काबू में किया और घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है. इस संबंध में कोतवाली थाने में दोनों पक्षों ने परस्पर मारपीट के मुकदमें दर्ज कराए हैं.
जानकारी के अनुसार, विनोबा बस्ती के पास साबू मिस्त्री की दुकान है. यहां खड़ी एक गाड़ी में बस्ती के कुछ बच्चे आकर घुस गए, जिन्हें मिस्त्री ने डांट-फटकार कर भगा दिया. जब इस बात का पता विनोबा बस्ती के लोगों को चला तो बस्ती के कुछ लोग समूह बनाकर मिस्त्री की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान हुई कहासुनी दोनों पक्षों में मारपीट में बदल गई. इससे दोनों पक्षों के पांच लोग घायल हो गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने झगड़ा कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ा तथा घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जिनका उपचार चल रहा है.
यह भी पढ़ें: जोधपुर, अजमेर और पाली जिले का हार्डकोर अपराधी लीलाराम उर्फ लीलीया गिरफ्तार
उधर, दोनों पक्षों के लोगों ने कोतवाली थाने में एक दूसरे के खिलाफ मारपीट के मुकदमें दर्ज कराए हैं. कोतवाली थाना प्रभारी ने बताया, विनोबा बस्ती के सामने साबू मिस्त्री की दुकान पर एक गाड़ी खड़ी थी, जिसमें बस्ती के बच्चे चढ़ गए थे. जिन्हें डांट कर मिस्त्री ने बच्चों को दूर किया. इस बात को लेकर दोनों पक्षों में झगड़ा हो गया. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. विनोबा बस्ती में पूरी तरह शांति है. जांच के बाद जो भी आवश्यक होगा कार्रवाई की जाएगी.