सवाई माधोपुर. जिले में स्थित रणथंभौर नेशनल पार्क में बाघ-बाघिनों के बीच टेरिटोरियल संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है. जहां रणथंभौर की प्रसिद्ध बाघिन टी 84 यानी एरोहेड की बेटी रिद्धि और सिद्धि में एक बार फिर मंगलवार को आपसी संघर्ष देखने को मिला है.
इस संघर्ष का विडियो इन-दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. वहीं इस लड़ाई के वक्त मौजूद पर्यटकों ने भी इसे कैमरे में कैद किया. जानकारी के अनुसार रणथंभौर नेशनल पार्क में टेरेटरी को लेकर दोनों बाघिन बहनों में पानी के बीच जमकर आपसी संघर्ष हुआ. वन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को रणथंभौर के जोन नंबर 4 में दोनों बाघिनों के बीच एक बार फिर तालाब के पानी के बीच जमकर आपसी संघर्ष हुआ.
![रणथंभौर में भिड़ी रिद्धि-सिद्धि, Riddhi-siddhi in Ranthambore](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/10224302_sa.png)
पढ़ें- सुप्रीम कोर्ट का फैसला हमारे पक्ष में नहीं, समिति पर किसान करें फैसला : कृषि राज्यमंत्री
दोनों बाघिनों के बीच हुए आपसी संघर्ष को पार्क भ्रमण पर गए पर्यटकों ने अपने कैमरों में कैद कर लिया. संघर्ष का यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. रणथंभौर की बाघिन बहनें रिद्धि और सिद्धि के बीच पहले भी कई मर्तबा आपसी संघर्ष हो चुका है. वहीं टेरेटरी को लेकर बाघिन रिद्धि अपनी मां एरोहेड से भी मुकाबला कर चुकी है और अपनी बहन सिद्धि से भी कई बार उसका संघर्ष हो चुका है. ऐसे में वन विभाग की ओर से बाघिन रिद्धि और सिद्धि की मॉनिटरिंग बढ़ा दी गई है और उनके प्रत्येक मूवमेंट पर वन विभाग की टीम नजर रख रही है.