ETV Bharat / state

सवाईमाधोपुर: टोंक-शिवपुरी हाईवे पर बस और ट्रक में टक्कर, 5 से अधिक लोग घायल - Sawai madhopur

टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदरा के समीप भोमियाजी की टेक के पास शनिवार दोपहर सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई. इससे बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

बस ट्रक में टक्कर  सड़क हादसा  सवाई माधोपुर न्यूज  सवाई माधोपुर में सड़क हादसा  Road accident in Sawai Madhopur  Sawai Madhopur News  road accident  Bump into bus truck  Sawai madhopur  Tonk Shivpuri Highway
बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 10:54 PM IST

सवाईमाधोपुर. टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदरा के समीप भोमियाजी की टेक के पास शनिवार दोपहर सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने की भिडंत हो गई. इससे बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत

जानकारी के अनुसार टोंक-शिवपुरी हाईवे पर खातोली से सवारियां लेकर बस संख्या आरजे 25 पीए- 2769 सवाईमाधोपुर आ रही थी. कुशालीदरा के समीप भोमियाजी की टेक के पास बस की सवाईमाधोपुर की ओर से गिट्‌टी लेकर आ रहे ट्रक संख्या आरजे 11 जेए 0966 से आमने-सामने की भिडंत हो गई. इसमें बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें: झुंझुनू: बेकाबू ट्रक ने श्याम निशान पदयात्रियों को मारी टक्कर, 2 की मौत...2 घायल

अस्पताल चौकी प्रभारी हनुमान मीना के अनुसार घायलों में लोकेश (23) पुत्र बंशीलाल बैरवा निवासी छाण, मोनू (17) पुत्र घनश्याम गुर्जर निवासी फलौदी, मोहम्मद खालिद (55) पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी शहर सवाईमाधोपुर, पार्वती (40) पत्नी विष्णु माली निवासी शहर सवाईमाधोपुर, सलीमुद्दीन (40) पुत्र गफूलदीन निवासी शहर सवाईमाधोपुर तथा संतोष (36) पुत्र राधेश्याम माली निवासी शहर सवाईमाधोपुर घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक और बस को जप्त कर थाने पहुंचाया है.

सवाईमाधोपुर. टोंक-शिवपुरी हाईवे पर कुशालीदरा के समीप भोमियाजी की टेक के पास शनिवार दोपहर सवारियों से भरी बस और ट्रक में आमने-सामने की भिडंत हो गई. इससे बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया.

बस और ट्रक में आमने-सामने की भिड़ंत

जानकारी के अनुसार टोंक-शिवपुरी हाईवे पर खातोली से सवारियां लेकर बस संख्या आरजे 25 पीए- 2769 सवाईमाधोपुर आ रही थी. कुशालीदरा के समीप भोमियाजी की टेक के पास बस की सवाईमाधोपुर की ओर से गिट्‌टी लेकर आ रहे ट्रक संख्या आरजे 11 जेए 0966 से आमने-सामने की भिडंत हो गई. इसमें बस में सवार आधा दर्जन लोग घायल हो गए. घायलों को एंबुलेंस की सहायता से उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है.

यह भी पढ़ें: झुंझुनू: बेकाबू ट्रक ने श्याम निशान पदयात्रियों को मारी टक्कर, 2 की मौत...2 घायल

अस्पताल चौकी प्रभारी हनुमान मीना के अनुसार घायलों में लोकेश (23) पुत्र बंशीलाल बैरवा निवासी छाण, मोनू (17) पुत्र घनश्याम गुर्जर निवासी फलौदी, मोहम्मद खालिद (55) पुत्र मोहम्मद इब्राहिम निवासी शहर सवाईमाधोपुर, पार्वती (40) पत्नी विष्णु माली निवासी शहर सवाईमाधोपुर, सलीमुद्दीन (40) पुत्र गफूलदीन निवासी शहर सवाईमाधोपुर तथा संतोष (36) पुत्र राधेश्याम माली निवासी शहर सवाईमाधोपुर घायल हो गए. घायलों का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं घटना के बाद कोतवाली थाना पुलिस ने ट्रक और बस को जप्त कर थाने पहुंचाया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.